एनीमिया मुक्त भारत को लेकर समाहरणालय सभागार में हुई बैठक
एनीमिया मुक्त भारत को लेकर समाहरणालय सभागार में हुई बैठक
13 Mar 2025 | 10
पूर्वांचल सूर्य संवाददाता,पाकुड़। उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में बुधवार को एनीमिया मुक्त भारत को लेकर बैठक हुई।इस अवसर पर सिविल सर्जन मंटू कुमार टेकरीवाल ने कहा कि एनीमिया एक गंभीर बीमारी है, जो शारीरिक व मानसिक क्षमता को प्रभावित करता है। यह विश्व में सबसे अधिक पाईं जाने वाली पोषण संबंधी में से एक है।
सिविल सर्जन मंटू कुमार ने कहा कि भारत में आधा से ज्यादा आबादी एनीमिया से पीड़ित हैं।एनीमिया बच्चों,महिलाओं, किशोर और किशोरियों को अधिक प्रभावित करती है।शरीर में खून की कमी होने पर लोग एनीमिया से प्रभावित हो जाते हैं। उन्होंने एनीमिया मुक्त भारत सप्ताह जो 17 मार्च से 29 मार्च के दौरान लक्षित जनसंख्या जो 6 से 59 माह के बच्चे, पांच से नौ वर्ष के बच्चे, 10 से 19 वर्ष के किशोर- किशोरियों, गर्भवती और धात्री महिलाएं शामिल हैं इनकी हिमोग्लोबिन की जांच एवं उपचार, एनीमिया से बचाव के लिए सभी लक्षित आयुवर्ग में आइएफए का संपूर्ण आहार, लौहयुक्त भोजन को बढ़ावा देने के लिए लोगों के बीच जागरूकता का प्रसार करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त मनीष कुमार ने अधिकारियों को स्वास्थ्य कर्मियों को पर्याप्त प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया। वहीं आइएफए की पर्याप्त आपूर्ति एवं वितरण करने को कहा। अस्पतालों में रोस्टर के अनुसार डॉक्टर्स एवं मेडिकल स्टाफ की ड्यूटी आदि के बारे में विमर्श किया। कहा स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाएं और अस्पतालों में मरीजों को बेहतर इलाज दें। सभी बिंदुओं पर पीपीटी के माध्यम से डीडीएम आईडीएसपी के द्वारा जानकारी दी गई।