सीएमपीडीआई के पर्यावरण प्रयोगशाला को एनएबीएल द्वारा दी गई पुनर्मान्यता 

सीएमपीडीआई के पर्यावरण प्रयोगशाला को एनएबीएल द्वारा दी गई पुनर्मान्यता 

27 Mar 2025 |  74

 

पूर्वांचल सूर्य संवाददाता,रांची।सीएमपीडीआई (मुख्यालय) रांची स्थित पर्यावरण प्रयोगशाला को आईएसओ/आईईसी 17025:2017 के अनुसार वायु, जल, अपशिष्ट जल, ध्वनि और मिट्टी के 170 मापदंडों के लिए नेशनल एक्रीडिटेशन बोर्ड फॉर  टेस्टिंग एंड कैलिब्रेशन (एनएबीएल) द्वारा पुनर्मान्यता प्रदान की गयी। 50 अतिरिक्त मापदंड जोड़े जाने के साथ प्रदान किया गया।प्रमाणीकरण आगामी 24.03.2029 तक वैध/मान्य रहेगा। यह मान्यता परीक्षण के क्षेत्र में गोंदवाना प्लेस,कांके रोड प्रयोगशालाओं की क्षमता के लिए सामान्य आवश्यकताओं का अनुपालन करती है।

 

सीएमपीडीआई के निदेशक (तकनीकी/सीआरडी) शंकर नागाचारी ने इस उपलब्धि के लिए संस्थान के पर्यावरण विभाग की सराहना की।

 

एनएबीएल मान्यता सीएमपीडीआई की पर्यावरण प्रयोगशाला के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, क्योंकि यह प्रयोगशाला की क्षमता और विश्वसनीयता के अंतर्राष्ट्रीय मानकों के पालन को रेखांकित करता है तथा वायु, जल, अपशिष्ट जल, ध्वनि और मिट्टी जैसे महत्वपूर्ण पर्यावरणीय कारकों के परीक्षण में प्रयोगशाला की विश्सनीयता को बढ़ाता है।

ट्रेंडिंग