उपायुक्त ने छत्तीसगढ़ में ट्रेन की चपेट में आने वाले दो मजदूरों की माताओं को प्रदान किया चेक,व्यक्त की संवेदना,परिवार को दिया सरकारी योजनाओं का लाभ मुहैया कराने का आश्वासन,बाहर जाने वाले मजदूरों को रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की

उपायुक्त ने छत्तीसगढ़ में ट्रेन की चपेट में आने वाले दो मजदूरों की माताओं को प्रदान किया चेक,व्यक्त की संवेदना,परिवार को दिया सरकारी योजनाओं का लाभ मुहैया कराने का आश्वासन,बाहर जाने वाले मजदूरों को रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की

12 Jun 2025 |  42

 

पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,धनबाद। छत्तीसगढ़ में ट्रेन की चपेट में आने वाले तोपचांची थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर पंचायत के ब्रहमडिहा में रहने वाले कृष्णा राय और डिलू राय की माता राधिका देवी और पुनकी देवी को उपायुक्त आदित्य रंजन ने 50-50 हजार रुपए का चेक प्रदान किया। साथ ही मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन की ओर से सरकारी योजनाओं का लाभ मुहैया कराने का आश्वासन दिया।

 

उपायुक्त आदित्य रंजन ने जिले के वैसे सभी मजदूरों से, जो बाहर जाकर काम करते हैं, उन्हें‌ https://shramadhan.jharkhand.gov.in पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की। उपायुक्त ने कहा कि रजिस्ट्रेशन हो जाने से किसी भी दुर्घटना या अन्य विपरीत परिस्थितियों में उन्हें योजना के तहत अधिक से अधिक लाभ दिया जा सकता है। 

 

उपायुक्त आदित्य रंजन ने कहा कि स्थानीय इकाइयों में जहां 10 से अधिक कर्मी है, उन्हें प्रोविडेंट फंड, ईएसआई सहित अन्य लाभ दिलाने के लिए प्रशासन द्वारा मुहिम चलाई जाएगी।उपायुक्त ने सभी ठेकेदार और इकाइयों से अपील करते हुए कहा कि उनका कार्य मजदूरों से चलता है। इसलिए वे अपनी तरफ से भी उन्हें अधिकतम लाभ प्रदान करें। जिला प्रशासन भी मजदूरों को सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करेगा।

 

राधिका देवी और पुनकी देवी ने उपायुक्त आदित्य रंजन को बताया कि 10 मई को उनके गांव से 12 मजदूर, उत्तर प्रदेश के बनारस में रहने वाले ठेकेदार हर्षित सिंह के माध्यम से, छत्तीसगढ़ के डायनासौर कंपनी में काम करने के लिए गए थे। मजदूरों के साथ 600 दैनिक मजदूरी तय हुई थी। जब भुगतान का समय आया तब उन्हें 400 के हिसाब से मजदूरी दी गई।इसका विरोध करने पर कंपनी के सुपरवाइजर ने स्थानीय लोगों को बुलाकर उनके साथ मारपीट की और उन्हें खदेड़ने लगे। भागने के क्रम में कृष्णा राय और डिलू राय भयभीत होकर रेलवे लाइन पर दौड़ने लगे। इस क्रम में वे दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए जबकि दो अन्य मजदूर, अजय राय और विकास हेमब्रम, गंभीर रूप से घायल हो गए।

 

मौके पर उपस्थित सहायक श्रमायुक्त प्रवीण कुमार ने कहा कि उपायुक्त के निर्देश पर अंतर राज्य प्रवासी मजदूरों के सर्वेक्षण एवं पुनर्वास की योजना के तहत मृत्यु के उपरांत मृतकों के आश्रितों को शव लाने के लिए तत्काल उपरोक्त राशि प्रदान की गई है। सारी औपचारिकताएं पूरी कर एक-एक लाख रुपये की और राशि प्रदान की जाएगी। वहीं घायलों को भी उपचार के लिए राशि दी जाएगी।

ट्रेंडिंग