उपायुक्त ने मृत गृहरक्षक के आश्रित को दी अनुग्रह अनुदान की राशि
उपायुक्त ने मृत गृहरक्षक के आश्रित को दी अनुग्रह अनुदान की राशि
12 Jun 2025 | 46
पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,गढ़वा।विधानसभा आम निर्वाचन 2024 ड्यूटी में प्रतिनियुक्त मृत गृहरक्षक के आश्रिता को बुधवार को उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने अनुग्रह अनुदान की राशि का भुगतान किया।
बताते चलें कि विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान ड्यूटी में प्रतिनियुक्त गृहरक्षक स्वर्गीय बीरबल राम की मृत्यु हो गयी थी।बीरबल राम की प्रतिनियुक्ति विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान खरौंधी प्रखंड के बजरमरवा चेक पोस्ट पर की गई थी।मंत्रिमंडल विभाग रांची के निदेशानुसार प्राप्त आवंटन के आलोक में विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान ड्यूटी में प्रतिनियुक्त गृहरक्षक स्वर्गीय बीरबल राम, सैन्य संख्या- 11057 की आश्रिता पत्नी मंझिआंव प्रखंड के बोदरा निवासी कमला देवी को उनके खाते में कुल 15 लाख रुपए का अनुग्रह अनुदान की राशि के रूप में चेक द्वारा प्रदान किया गया। उक्त मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी सुशील कुमार राय व अन्य उपस्थित थे।