ऑपरेशन सिंदूर स्वराज की रक्षा के प्रति मोदी सरकार का अटूट संकल्प:अमित शाह

ऑपरेशन सिंदूर स्वराज की रक्षा के प्रति मोदी सरकार का अटूट संकल्प:अमित शाह

06 Jul 2025 |  18

 

पूर्वांचल सूर्य संवाददाता,रांची/नई दिल्ली।केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पुणे में प्रतिष्ठित नेशनल डिफेंस एकेडमी ऐनडीए में मराठा साम्राज्य के महान सेनापति श्रीमंत बाजीराव पेशवा प्रथम की प्रतिमा का अनावरण कर एक ऐतिहासिक क्षण को चिह्नित किया। यह न सिर्फ वीर बाजीराव के शौर्य को सम्मान देने का अवसर था,बल्कि यह राष्ट्ररक्षा और सांस्कृतिक विरासत के प्रति मोदी सरकार की गहरी प्रतिबद्धता का भी प्रतीक है।

 

भारतीय सेनाओं के शौर्य के प्रतीक ऑपरेशन सिंदूर को याद करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर मोदी सरकार की रणनीतिक दृढ़ता और स्वराज की रक्षा के प्रति हमारे अटूट संकल्प का एक शानदार उदाहरण है।शाह ने कहा कि यह ऑपरेशन न केवल सीमाओं पर भारत की ताकत का प्रदर्शन था, बल्कि यह प्रतीक है कि भारत अब निर्णायक नेतृत्व के साथ अपने स्वाभिमान की रक्षा करने वाला राष्ट्र बन चुका है।

ट्रेंडिंग