बालूमाथ मुखिया ने सड़क निर्माण को लेकर थाना चौक से जरी गांव तक सीसीएल पीओ को सौंपा ज्ञापन

बालूमाथ मुखिया ने सड़क निर्माण को लेकर थाना चौक से जरी गांव तक सीसीएल पीओ को सौंपा ज्ञापन

28 Jul 2025 |  23

 

पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,लातेहार,बालूमाथ।थाना चौक से बड़का बालूमाथ होते हुए जरी गांव तक सड़क निर्माण को लेकर बालूमाथ मुखिया नरेश लोहरा ने राजहरा एरिया अंतर्गत बालूमाथ स्थित सीसीएल के तेतरियाखाड़ कोल परियोजना पदाधिकारी जेपी रावत को एक ज्ञापन सौंपा।

 

बालूमाथ पंचायत मुखिया नरेश लोहरा ने बताया कि कुछ दिन पूर्व परियोजना पदाधिकारी तेतरियाखाड़ को यह सड़क निर्माण को लेकर मेरे द्वारा एक ज्ञापन सौपा गया है,क्योंकि राहगीरों को आवागमन करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

 

ज्ञापन में कहा गया है कि बालूमाथ थाना चौक से जरी गांव तक की सड़क जर्जर ही नहीं गड्डों में तब्दील हो गया है। विद्यार्थीयों को अपने विद्यालय तक पहुंचने के लिए परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है,गर्भवती महिलाएं और मरीजों को अस्पताल पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है,यह मार्ग हजारों की आबादी को जोड़ता है,सड़क निर्माण कार्य जनहित में अत्यंत आवश्यक है। प्रतिनिधियों ने आग्रह किया है कि इस सड़क को प्राथमिकता के आधार पर सीएसआर योजना में शामिल किया जाये,ताकि लोगों को बेहतर यातायात सुविधा मिल सके और क्षेत्र में विकास का मार्ग प्रशस्त हो।

ट्रेंडिंग