सावन के पहले सोमवार को बासुकीनाथधाम में दिखा आस्था का अद्भुत संगम

सावन के पहले सोमवार को बासुकीनाथधाम में दिखा आस्था का अद्भुत संगम

15 Jul 2025 |  15

 

पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,बासुकीनाथ।सावन महीने के पहले सोमवार पर बासुकीनाथधाम में आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला।देर रात्रि से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें बाबा बासुकीनाथ के दर्शन और जलार्पण के लिए उमड़ पड़ी।हर-हर महादेव और बोल बम के जयकारों से संपूर्ण मेला क्षेत्र भक्तिमय वातावरण में डूबा रहा।

 

श्रद्धालुओं ने शिवगंगा सरोवर में आस्था की डुबकी लगाई,अर्घा के माध्यम से बाबा बासुकीनाथ को जल अर्पित किया।मंदिर पट खुलने के कुछ देर बाद जलार्पण प्रारंभ हुआ जो लगातार चलता रहा।

 

उपायुक्त अभिजीत सिन्हा स्वयं देर रात्रि से मेला कंट्रोल रूम से संपूर्ण मेला क्षेत्र की निगरानी करते रहे। उपायुक्त ने समय-समय पर प्रतिनियुक्त अधिकारियों और पुलिस जवानों को वॉकी-टॉकी के माध्यम से आवश्यक निर्देश दिए और व्यवस्था की नियमित समीक्षा करते रहे।

 

 स्वास्थ्य विभाग की टीमें पूरी तरह सतर्क और मुस्तैद रहीं। देर रात से ही विभिन्न चिकित्सा शिविरों में चिकित्सक और पारा मेडिकल कर्मी मौजूद थे,ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित सहायता प्रदान की जा सके।सुरक्षा बलों के जवान श्रद्धालुओं को कतारबद्ध करते हुए जलार्पण की प्रक्रिया को सुगम और व्यवस्थित रूप से संचालित करते रहे।भीड़ प्रबंधन, विधि-व्यवस्था और महिला सुरक्षा को लेकर विशेष दलों की तैनाती की गई थी। 

 

श्रद्धालुओं ने कहा कि मेले की व्यवस्था बहुत अच्छी और भक्तों के अनुकूल है।उन्हें साफ पानी,शौचालय,सुरक्षा और इलाज जैसी ज़रूरी सुविधाएं आसानी से मिली। श्रद्धालुओं प्रशासन की सराहना की।

ट्रेंडिंग