आसमान में अब बाबा की गाथा,,बासुकीनाथधाम में ड्रोन शो का होगा भव्य आयोजन

आसमान में अब बाबा की गाथा,,बासुकीनाथधाम में ड्रोन शो का होगा भव्य आयोजन

30 Jul 2025 |  39

 

पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,बासुकीनाथ। बासुकीनाथधाम में श्रद्धा और तकनीक का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा,जहां JTDC द्वारा गुरुवार को शाम 7:30 बजे से ड्रोन शो का आयोजन किया जा रहा है।

 

इस दिव्य प्रस्तुति में सैकड़ों ड्रोन एक साथ समन्वित होकर बाबा भोलेनाथ और उनसे जुड़ी विविध पौराणिक आकृतियां आकाश में सजीव रूप से उकेरेंगे। यह दृश्य न केवल दर्शनीय होगा, बल्कि श्रद्धालुओं के मन में भक्ति और गौरव की भावना को भी नई ऊंचाई देगा।

 

ड्रोन शो का उद्देश्य आस्था के अनुभव को तकनीकी माध्यम से एक नई दिशा देना है, ताकि आधुनिक युग में भी सांस्कृतिक विरासत का प्रचार-प्रसार प्रभावशाली रूप में हो सके।

 

जेटीडीसी द्वारा यह प्रयास श्रावणी मेला में एक नया आकर्षण होगा,जो आस्था,नवाचार और सौंदर्य का संगम बनकर सभी के ह्रदय में अमिट छाप छोड़ेगा।

 

ट्रेंडिंग