मुजफ्फरनगर।उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा का मानवीय चेहरा सामने आया है।डीएम जनता दरबार में फरियादियों की फरियाद सुन रहे थे,तभी एक लड़की रोते हुए डीएम के पास पहुंची,वह मोतियाबिंद से पीड़ित थी। लड़की की बात सुनकर डीएम भावुक हो गए,तुरंत मदद करने का फैसला लिया। डीएम ने अधिकारियों को आदेश देकर लड़की को अस्पताल भेजा और इलाज कराने की बात कही। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो को देखकर लोग डीएम की जमकर सराहना कर रहे हैं।
सोमवार को कचहरी में जिला पंचायत सभागार में डीएम उमेश मिश्रा ने फरियादियों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को निस्तारण कराने के लिए निर्देश दिए।इस दौरान जनता दरबार में फरियादियों की भीड़ लगी रही।डीएम ने खुद फरियादियों के पास जाकर उनकी समस्याएं सुनी। इस दौरान कृष्णा नगर की रहने वाली खुशी भी डीएम के पास पहुंची। खुशी ने बताया कि उसकी आंखों में मोतियाबिंद की समस्या है,जिस कारण वह अपनी पढ़ाई नहीं कर पा रही है। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण उपचार कराने में समर्थ नहीं हैं।
आंखों में मोतियाबिंद से खुशी की पढ़ाई नहीं होने की बात सुनकर डीएम उमेश मिश्रा भावुक हो गए।डीएम ने तुरंत खुशी को सरकारी गाड़ी से एक निजी हॉस्पिटल में भिजवाया। साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस बच्ची को डॉक्टर के पास ले जाइए,जाकर कहिएगा डीएम से बात कर लें,गाड़ी निकालिए,ले जाइए।जाओ बेटा तुम्हारी आंख ठीक हो जाएगी,बिलकुल चिंता मत करना,आजकल बड़ी अच्छी-अच्छी इलाज है,जहां होगा वहां मैं करा दूंगा।
डीएम उमेश मिश्रा के इस कार्य की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।एक सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि काश हर फ़रियादी को मिले ऐसा कलक्टर।वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा मुजफ्फरनगर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने दरियादिली दिखाई।मोतियाबिंद से जूझ रही युवती की आंखों में आशा की रौशनी डीएम बने।