चौपारण में बालू माफियाओं के विरुद्ध प्रशासन ने कसा शिकंजा,तीन बालू लदे ट्रैक्टर किए गए जब्त

चौपारण में बालू माफियाओं के विरुद्ध प्रशासन ने कसा शिकंजा,तीन बालू लदे ट्रैक्टर किए गए जब्त

13 Oct 2025 |  16

 

पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,चौपारण(हजारीबाग)।राज्य में बालू पर लगे एनजीटी का प्रतिबंध हटने से पहले ही चौपारण में बालू माफियाओं पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई कर सख्त संदेश दिया है।लगातार मिल रही शिकायतों के बाद रविवार की सुबह चौपारण सीओ संजय यादव के नेतृत्व में चलाए गए अभियान में प्रखंड क्षेत्र के तीन अलग-अलग स्थानों से अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टरों को जब्त किया गया। सूत्रों की माने तो भगहर के परसातरी नदी,मयूरहंड प्रखंड के पेटादरी नदी,बिहार के भलुआ नदी,सिंघरावा के बराकर और इटखोरी के भद्रकाली नदी से लंबे समय से अवैध तरीके से बालू उठाव कर एनजीटी नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए चौपारण और आसपास के इलाकों में सप्लाई की जा रही है। 

 

कार्रवाई के दौरान सीओ के नेतृत्व में चौपारण थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी और उनकी टीम ने भगहर रोड,पेटातरी रोड तथा चतरा रोड के बेढना इलाके में छापेमारी कर बालू लदे तीनों ट्रैक्टरों को पकड़ा। पकड़े गए ट्रैक्टरों को चौपारण थाना में सुपुर्द कर दिया गया है।

 

सीओ संजय यादव ने कहा कि अवैध बालू कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।सीओ ने बताया कि सभी ट्रैक्टरों से संबंधित रिपोर्ट खनन विभाग को अग्रेतर कार्रवाई के लिए भेज दी गई है।

ट्रेंडिंग