चतरा मनरेगा लोकपाल ने किया योजनाओं का निरीक्षण,दिए कई निर्देश

चतरा मनरेगा लोकपाल ने किया योजनाओं का निरीक्षण,दिए कई निर्देश

13 Oct 2025 |  14

 

पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,हंटरगंज(चतरा)।चतरा मनरेगा लोकपाल संध्या प्रधान ने रविवार को प्रखंड के जोरी,लरसर,उरैली सहित कई गांवो का दौरा किया।इस दौरान मनरेगा से संचालित योजनाओं का निरीक्षण कर लाभुको को कई निर्देश भी दिए। 

 

संध्या प्रधान ने बताया कि मनरेगा योजना से किसान काफी लाभान्वित होगें।खासकर बागवानी की खेती कर लाखों रुपया कमा सकते हैं।वहीं लगाए गए बागवानी में विभिन्न तरह के सब्जी एवं दलहन की खेती भी कर अच्छा आमदनी किया जा सकता किया जा सकता है। 

 

इस मौके पर बीपीओ निरंजन कुमार सिंह,जेई प्रिंस बक्शी, रोजगार सेवक अनूप समदर्शी सहित अन्य लोग शामिल थे।

ट्रेंडिंग