हंटरगंज में ऑटो चालक संघ का हुआ गठन,संजय बने अध्यक्ष

हंटरगंज में ऑटो चालक संघ का हुआ गठन,संजय बने अध्यक्ष

13 Oct 2025 |  16

 

पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,हंटरगंज(चतरा)। प्रखंड मुख्यालय के कौलेश्वरी मोड़ के पास रविवार को ऑटो चालक की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई।बैठक में ऑटो चालक संघ का गठन किया गया।संजय सिंह को संघ का अध्यक्ष मनोनित किया गया,अशोक यादव को कोषाध्यक्ष,जवाहर साहू को सचिव, नागेन्द्र सिंह सन्यासी को मीडिया प्रभारी  बनाया गया।

 

बैठक को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि ऑटो-ई-रिक्शा चालकों और मालिकों की समस्याओं को लेकर संगठन लगातार सक्रिय रहेगी। बता दें कि हो थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने मंगलवार को कौलेश्वरी मोड़ के पास ऑटो स्टैंड में ऑटो चालकों को जाम लगने पर कार्रवाई का निर्देश दिया था,वहीं ऑटो चालकों को क्रमबद्ध ऑटो लगाने का भी निर्देश दिए था,जिससे सड़क पर जाम न लगे। थाना प्रभारी ने ऑटो चालकों से आपस में समन्वय स्थापित कर संगठन बनाने में जोर दिए था।थाना प्रभारी के निर्देश को ऑटो चालकों ने गंभीरता से लेते ऑटो संघ का गठन कर दिया है। इधर नवनियुक्त पदाधिकारियों को थाना प्रभारी समेत ऑटो चालकों ने बधाई दी है।

ट्रेंडिंग