पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,हथिंदर,चौपारण।प्रखंड क्षेत्र के दैहर पंचायत अंतर्गत हथिंदर गांव में एक नवविवाहिता की हत्या का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हथिंदर गांव निवासी लखन महतो और उनकी पत्नी मंजू देवी पर अपने पुत्र वधू लक्ष्मी की हत्या करने का आरोप मृतका के पिता और परिजनों ने लगाया है।
चौपारण प्रखंड के वृंदावन गांव के निवासी प्रवीण दांगी ने अपनी बेटी लक्ष्मी (23 वर्ष) का विवाह धूमधाम के साथ बीते 5 माह मई में हथिंदर गांव निवासी लखन महतो के बेटे पंकज डांगी (28 वर्ष) के साथ किया था।विवाह के समय समर्थ अनुसार दान दहेज भी दिया था।
मृतक लक्ष्मी के परिजनों ने बताया कि शादी के 1 महीने बाद से ही 500000 रूपए और एक मोटरसाइकिल की मांग लड़के के परिजनों द्वारा की जाने लगी।इस मामले को लेकर कई बार लड़के पक्ष के बीच पंचायत भी हुई थी।परंतु लक्ष्मी के ससुराल वालों का रवैया नहीं बदला था।
मृतक लक्ष्मी के परिजनों ने बताया कि शनिवार को सूचना मिली थी कि मेरी बेटी बेहोश पड़ी हुई है।सूचना पाकर जब मैं चतरा मोड़ पहुंचा तो वहां पता चला कि मेरी बेटी को चौपारण सामुदायिक अस्पताल लाया गया है।वहां जाकर देखा तो मेरी बेटी लक्ष्मी मृत पड़ी हुई थी।मेरी बेटी की हत्या की गई है।
लक्ष्मी के परिजनों ने बताया कि पति पंकज दांगी,ससुर लखन महतो,सास मंजू देवी,ननद संगीता देवी,बबीता देवी,पति अनूप दांगी ग्राम शहरजाम थाना इटखोरी,राखी देवी पति रूपेश दांगी ग्राम नगवां थाना इटखोरी ने मिलकर मेरे बेटी की हत्या कर दी है।
लक्ष्मी के मायके वालों ने अपने आवेदन में उपरोक्त सभी लोगों को लक्ष्मी की हत्या का दोषी बताया है।चौपारण थाना में आवेदन देकर लक्ष्मी की हत्या में शामिल लोगों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग परिजनों ने की है। चौपारण पुलिस द्वारा मृतका का शव अंत्य परीक्षण करवा कर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस द्वारा परिजनों द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में अनुसंधान कार्य जारी है।