एन‌एच-2 के किनारे फेंकी गयी दवा,स्वास्थ्य सुरक्षा पर खतरा

एन‌एच-2 के किनारे फेंकी गयी दवा,स्वास्थ्य सुरक्षा पर खतरा

15 Oct 2025 |  25

 

पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,बरही।कोनरा पंचायत अंतर्गत श्री परिवार होटल के सामने एनएच-2 के किनारे दवाओं के फेंके जाने का मामला सामने आया है।एन‌एच-2 के किनारे बिखरी वायल,सीरिंज,इंजेक्शन शीशियां और अन्य मेडिकल कचरे को देखकर राहगीर भी हैरान हैं। यह दृश्य न केवल पर्यावरण प्रदूषण का कारण बन रहा है, बल्कि आसपास के लोगों और पशुओं के लिए भी गंभीर स्वास्थ्य खतरा पैदा कर रहा है।

 

ग्रामीणों ने बताया कि किसी निजी क्लिनिक या मेडिकल दुकान से इस तरह का बायो मेडिकल वेस्ट फेंका गया हो सकता है।ग्रामीणों ने कहा कि इस तरह खुले में दवा डालना लापरवाही का गंभीर उदाहरण है। 

 

कोनरा के समाजसेवी रिजवान अंसारी ने कहा कि अगर कोई बच्चा या जानवर इन सीरिंज या शीशियों के संपर्क में आ जाए, तो गंभीर संक्रमण हो सकता है। प्रशासन को तुरंत जांच करनी चाहिए।इधर इस मामले पर बरही अनुमंडलीय अस्पताल प्रभारी डॉक्टर प्रकाश ज्ञानी का कहना है कि बायो मेडिकल वेस्ट का खुले में निपटान करना दंडनीय अपराध है। जल्द ही जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ट्रेंडिंग