श्रावस्ती में होटल के कमरे में मिला विदेशी महिला पर्यटक का शव,पुलिस ने शुरू की जांच

श्रावस्ती में होटल के कमरे में मिला विदेशी महिला पर्यटक का शव,पुलिस ने शुरू की जांच

21 Oct 2025 |  31

 

श्रावस्ती।उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में मंगलवार सुबह एक होटल के कमरे में विदेशी महिला पर्यटक का शव मिला।बौद्ध स्थली का भ्रमण करने आई विदेशी महिला पर्यटक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।महिला पर्यटक के साथी उसे उठाने कमरे में पहुंचे तो देखा वह मृत पड़ी हैं।इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को भी दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

 

मिली जानकारी के मुताबिक श्रीलंका से 46 पर्यटकों का दल रविवार को श्रावस्ती में बौद्धस्थली के भ्रमण पर आया था। तीन दिन के भ्रमण के बाद आज मंगलवार को पर्यटकों को वापस लौटाना था।इस दल में शामिल श्रीलंका की महिला पर्यटक 71 वर्षीय कोडागोड़ा पत्नी सुनील शांति डिसिल्वा श्रावस्ती में लोटस सूत्रा होटल में रुकी हुई थी।मंगलवार सुबह डिसिल्वा के साथी उसे जगाने लगे तो वह नहीं उठी।इसके बाद उनके साथी होटल कर्मियों की मदद से अंदर गए और उन्हें जगाने की कोशिश की।इसके बाद होटल मैनेजर को डिसिल्वा के बारे में सूचना दी गई। जानकारी होने पर होटल संचालक ने मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस को फोन किया।सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से डिसिल्वा को सीएचसी इकौना ले जाया गया,जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

पुलिस को डिसिल्वा की मौत की सूचना दी गई। सूचना पाकर पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस दूतावास को सूचना देने और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस दूतावास की मदद से डिसिल्वा के परिजनों से भी संपर्क साधेगी,जिससे उसके शव को कार्रवाई के बाद श्रीलंका भेजा जा सके।

ट्रेंडिंग