पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,डुमरी।कांग्रेस प्रखंड कमिटी की मासिक बैठक प्रखंड अध्यक्ष नागेश्वर मंडल की अध्यक्षता में शुक्रवार को जामतारा पंचायत सचिवालय सभागार में हुई। बैठक में संगठन सृजन के तहत पंचायत कमेटी और बूथ कमेटी की कार्यों की समीक्षा की गयी।साथ ही मनरेगा का नाम बदलकर बीवीजी रामजी किये जाने के विरोध में 5 जनवरी को पार्टी प्रदेश कमिटी द्वारा रांची बापुवाटिका से लोकभवन तक होने वाले विरोध मार्च में प्रखंड से दर्जनों कार्यकर्ताओं की भागीदारी पर चर्चा की गयी।
प्रखंड अध्यक्ष नागेश्वर मंडल ने बताया कि प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में कमिटी गठन का 80 फीसदी कार्य पूर्ण हो चुका है,शेष 20 फीसदी संगठन के कार्य 12 जनवरी तक पूर्ण कर ली जाएगी।उन्होंने कहा कि भाजपानीत केन्द्र सरकार सिर्फ योजनाओं के नाम बदलने में ही लगी है।युवा कांग्रेस के जिला महासचिव गुड्डू मलिक ने कहा कि केन्द्र सरकार गांधी का नाम मिटाने पर तुली है,लेकिन देश की जनता उनके मंसूबे को कभी पूरा होने नहीं देगी।इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं।
बैठक में युवा कांग्रेस के जिला महासचिव गुड्डू मलिक,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गंगाधर महतो,सादिक अली,मंडल अध्यक्ष खुर्शीद अंसारी,विधानसभा सचिव युसूफ अंसारी,तुराबली अंसारी,तिलकचंद महतो,गुनेश्वर मंडल,घनश्याम सिंह,अमानत अली,चुनालाल मांझी,धर्मेंद्र साव,मुमताज अंसारी,अब्दुल अंसारी,सिकंदर अली,अब्दुल जब्बार आदि उपस्थित थे।