हाइवा और बाइक की आमने सामने हुई टक्कर,बाइक सवार की मौत

हाइवा और बाइक की आमने सामने हुई टक्कर,बाइक सवार की मौत

03 Jan 2026 |  18

 



पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,बालूमाथ,लातेहार।मूरपा मुख्य मार्ग स्थित बसिया रेलवे ब्रिज के पास शुक्रवार को दर्दनाक सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।मृतक की पहचान पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र के कसमार गांव निवासी नंद किशोर चंद्रवंशी उम्र 48 वर्ष के रूप में की गई है। बताया गया कि वे अपने घर से बाइक से रांची कैटरिंग कार्य के लिए जा रहे थे।इसी दौरान तेज रफ्तार हाइवा वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया,जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर जमा हो गए और पुलिस को सूचना दी। 



जानकारी मिलते ही बालूमाथ थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार,मकईयाटांड़ पिकेट प्रभारी रामजी ठाकुर,बसिया पिकेट प्रभारी देवेंद्र कुमार और चंद्रशेखर दुबे पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की।घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल के समीप स्पीड ब्रेकर निर्माण कार्य शुरू कराया।वहीं कंपनी प्रबंधन की ओर से मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान की गई और नियमसंगत अन्य लाभ दिलाने एवं सड़क पर नियमित पानी पटवन कराने का आश्वासन दिया गया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए दुर्घटनाग्रस्त बाइक को बसिया पुलिस पिकेट में खड़ा कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी। 



मौके पर बसिया पंचायत की मुखिया बिमला देवी,ग्राम प्रधान बाबूलाल गंझू,सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण कुशवाहा,झामुमो नेता राजेश यादव,भाजपा नेता गंगेश्वर यादव सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।इधर लगातार हाइवा वाहनों से हो रही सड़क दुर्घटनाओं को लेकर ग्रामीणों में गहरा आक्रोश देखा गया। ग्रामीणों ने प्रशासन से यातायात सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने,भारी वाहनों की गति पर नियंत्रण तथा नियमित निगरानी की मांग की है।


ट्रेंडिंग