गोला रोड रेलवे स्टेशन में एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर सांसद मनीष जायसवाल को सौंपा गया ज्ञापन
जम्मूतवी एक्सप्रेस और चोपन एक्सप्रेस जनवरी माह से रोका जाए:गौतम महतो
पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,रामगढ़।गोला रोड रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर शुक्रवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा रामगढ़ के युवा नेता गौतम कुमार महतो के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने स्थानीय रामगढ़ माइंस रेस्क्यू नईसराय में सांसद सेवा कार्यालय में सांसद मनीष जायसवाल को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में कहा गया कि गोला रोड क्षेत्र औद्योगिक,शैक्षणिक एवं व्यापारिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है,इसके बावजूद यहां से गुजरने वाली कई प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनें बिना ठहराव के निकल जाती हैं,जिससे स्थानीय यात्रियों,विद्यार्थियों, कामकाजी लोगों एवं व्यापारियों को गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि जनहित को ध्यान में रखते हुए गोला रोड स्टेशन पर प्रमुख चार एक्सप्रेस 18613 चोपन एक्सप्रेस,18101 जम्मूतवी एक्सप्रेस,12873 स्वर्णजयंती एक्सप्रेस, 18611 बनारस एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव शीघ्र सुनिश्चित कराया जाए, ताकि क्षेत्रवासियों को बेहतर एवं सुलभ रेल सुविधा प्राप्त हो सके।सांसद मनीष जायसवाल ने ज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए आश्वस्त किया कि वे इस विषय को रेल मंत्रालय एवं संबंधित रेलवे अधिकारियों के समक्ष उठाएंगे तथा सकारात्मक कार्रवाई का प्रयास करेंगे।
ज्ञापन सौंपने वालों में रुदल राम,सन्नी महतो,श्रीओम सिंह,रवींद्र महतो,अंशू पांडे,राहुल कुमार,नीतीश महतो,पिंटू करमाली,भारतीय जनता युवा मोर्चा के कई पदाधिकारी, कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।