झांसी की चर्चित महिला ऑटो ड्राइवर अनीता का सड़क किनारे मिला शव,सिर पर चोट,हत्या की आशंका

झांसी की चर्चित महिला ऑटो ड्राइवर अनीता का सड़क किनारे मिला शव,सिर पर चोट,हत्या की आशंका

05 Jan 2026 |  34

 



झांसी।वीरांगना लक्ष्मीबाई की नगरी झांसी में दिल को झकझोर देने वाली घटना घटी है।झांसी की चर्चित पहली महिला ऑटो ड्राइवर अनीता चौधरी का शव सोमवार तड़के स्टेशन-सिविल लाइन रोड पर पड़ा मिला।सिर पर चोट के निशान हैं और मंगलसूत्र,मोबाइल गायब मिले हैं।अनीता का ऑटो भी बगल में पलटा हुआ था।परिजनों ने हत्या कर शव फेंके जाने का गंभीर आरोप लगाया है।पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी है।



अनीता स्वावलंबन की थीं मिसाल



33 वर्षीय अनीता चौधरी तालपुरा मोहल्ले की रहने वाली थीं।अनीता अपने बीमार पति द्वारका प्रसाद और परिवार के भरण-पोषण के लिए खुद ऑटो चलाती थीं।अनीता झांसी की पहली महिला ऑटो चालक के रूप में बेहद चर्चित थीं।अनीता को आत्मनिर्भरता के लिए पूर्व डीआईजी जोगेंद्र कुमार समेत कई अधिकारियों द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका था।



जेवर-मोबाइल गायब,पलटा मिला ऑटो 



परिजनों के मुताबिक अनीता रविवार रात करीब 9 बजे घर से ऑटो लेकर निकली थीं।सोमवार तड़के करीब ढाई बजे सिविल लाइन रोड पर एक स्कूल के पास अनीता का शव पड़ा मिला।पास ही उनका ऑटो पलटा हुआ था।अनीता के सिर पर चोट के गहरे निशान थे और उनके शरीर से मंगलसूत्र, मोबाइल और अन्य सोने के जेवर गायब थे।पति द्वारका प्रसाद ने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी की लूट के बाद हत्या की गई है और दुर्घटना का रूप देने के लिए ऑटो को पलट दिया गया है।



मौके पर पहुंचे आलाधिकारी,जांच शुरू



वारदात की सूचना मिलते ही एसपी सिटी प्रीति सिंह,सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम और थाना प्रभारी रवि श्रीवास्तव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं।



जानें सीओ सिटी ने क्या बताया 



सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया कि शुरुआती सूचना सड़क हादसे की मिली थी,लेकिन परिजनों के आरोपों और मौके की स्थिति को देखते हुए हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है। मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है ताकि रात के घटनाक्रम का पता चल सके।


ट्रेंडिंग