उपायुक्त ने जनता दरबार में समस्याओं का लिया संज्ञान, त्वरित समाधान के दिए निर्देश

उपायुक्त ने जनता दरबार में समस्याओं का लिया संज्ञान, त्वरित समाधान के दिए निर्देश

21 Jan 2026 |  25

 



पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,चतरा।जिला प्रशासन द्वारा आमजनों से सीधा संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से मंगलवार को समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया गया।जनता दरबार में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए आमजनों ने अपनी समस्याएं उपायुक्त कीर्तिश्री जी के समक्ष रखीं।



जनता दरबार में भूमि विवाद,स्वास्थ्य,आवास,भारतमाला परियोजना,अनुकम्पा से संबंधित,शिक्षा विभाग सहित अन्य प्रशासनिक विषयों से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए।उपायुक्त कीर्तिश्री जी ने प्रत्येक मामले को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि प्राप्त आवेदनों का निष्पक्ष,पारदर्शी एवं समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित किया जाए, ताकि आमजनों को अनावश्यक रूप से कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें।



उपायुक्त कीर्तिश्री जी ने कहा कि जनता दरबार आम नागरिकों को अपनी समस्याएं सीधे प्रशासन तक पहुंचाने का एक सशक्त माध्यम है और इसका उद्देश्य त्वरित समाधान के साथ प्रशासन पर जनविश्वास को और मजबूत करना है।



बता दें कि जिला प्रशासन द्वारा मंगलवार और शुक्रवार को सुबह 11:30 बजे से 12:30 बजे तक नियमित रूप से जनता दरबार का आयोजन किया जाता है।जिला प्रशासन ने आमजनों से अपील की है कि वे निर्धारित समय पर उपस्थित होकर इस व्यवस्था का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।


ट्रेंडिंग