पाकुड़ विधानसभा में एनडीए गठबंधन का उम्मीदवार मजबूती के साथ लड़ेगा चुनाव:आलमगीर आलम 

पाकुड़ विधानसभा में एनडीए गठबंधन का उम्मीदवार मजबूती के साथ लड़ेगा चुनाव:आलमगीर आलम 

17 Jul 2024 |  77

 

पूर्वांचल सूर्य संवाददाता,पाकुड़।आजसू जिलाध्यक्ष आलमगीर आलम ने आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो के रांची स्थित आवासीय कार्यालय में मुलाकात कर उन्हें गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया।आलमगीर ने पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र में जमीनी स्तर पर आजसू कार्यकर्ता को उम्मीदवार बनाये जाने हेतु आजसू केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो का ध्यान आकृष्ट कराया। 

 

पत्रकारों के सवाल पर आजसू जिला अध्यक्ष आलमगीर आलम ने कहा कि आजसू पार्टी से अकिल अख्तर का इस्तीफा दिए जाने से पाकुड़ विधानसभा में आजसू पार्टी की लोकप्रियता पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

 

आलमगीर आलम ने कहा कि सांगठनिक क्षमता और आजसू पार्टी की नीतियों और विचारधारा के साथ-साथ झारखंड के सबसे लोकप्रिय नेता की राजनीति कौशल तथा दक्षता को पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र में जन-जन तक पहुंचा है।उन्होंने ये भी कहा कि मैं हर वक्त मुसीबत और दुख में जनता के साथ खड़ा रहा हूं,जिसके वजह से मुझे कई बार केस मुकदमा की परेशानियां उठानी पड़ी फिर भी मैं डिगा नहीं। 

 

आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने विश्वास दिलाया कि पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र में एनडीए गठबंधन का उम्मीदवार पूरी ताकत और मजबूती से चुनाव लड़ेगी।साथ में जिला प्रवक्ता शेकसादी राहमातुल्ला,केंद्रीय समिति सदस्य विजय कुमार साह और बुद्धिजीवी मंच के वरिष्ट कार्यकर्ता मोहम्मद सादिक अली भी मौजूद थे।

ट्रेंडिंग