पूर्वांचल सूर्य संवाददाता,रांची।माहेश्वरी सभा के सौजन्य से उमंग सावन मेला का शुभारंभ आज गुरुवार को होगा। 20 जुलाई तक चलने वाले इस तीन दिवसीय उमंग सावन मेला में महिलाओं द्वारा उत्पादित सामग्रियों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
उमंग टीम सदस्य सुमन चितलांगिया,संगीता चितलांगिया,रेनू फलोर,शशि डागा द्वारा एग्जिबिशन में बढ़ चढ़कर सहभागिता निभाई जा रही है।उमंग मेला सह प्रदर्शनी में 42 स्टाल्स सज कर तैयार है। 18 जुलाई को सुबह 11 बजे राज्यसभा सदस्य डॉ.महुआ माजी बतौर मुख्य अतिथि मेले का उद्घाटन करेंगी।
एग्जिबिशन में रियल गोल्ड डायमंड और पोलकी ज्वेलरी, सिल्क और बनारसी साड़ियां,डिजाइनर गाउन सूट,राखी,बेड कवर,बेडशीट,विभिन्न तरह के बैग,हस्त शिल्प द्वारा निर्मित सामान,लड्डू गोपाल की पोशाकें,बंदरवार,फुटवियर,बच्चों के लिए गिफ्ट्स और उनके क्राफ्ट्स से जुड़े सामान,राजस्थानी मुखवास जैसे विभिन्न प्रकार के स्टाल्स होंगे।
तीन दिवसीय एग्जिबिशन में झारखंड,सूरत,कोलकाता, जयपुर,बनारस ओड़िसा और बेंगलुरु के उद्यमियों द्वारा उत्पादित सामग्री प्रदर्शित की जाएगी।