पत्रकार बारीक खान ने मुहर्रम पर्व की नवीं पर क्लब के खिलाड़ियों को बांटे पोशाक

पत्रकार बारीक खान ने मुहर्रम पर्व की नवीं पर क्लब के खिलाड़ियों को बांटे पोशाक

18 Jul 2024 |  102

 

 

पूर्वांचल सूर्य ब्यूरो,गिरीडीह।पत्रकार बारीक खान ने मुहर्रम पर्व की नवीं तारीख को शहर के भण्डारीडीह,हाजी जमील रोड स्थित हुसैनी मिल्लत क्लब के खिलाड़ियों के बीच खेल सामग्री और पोशाक का वितरण किया।इससे पहले मुख्य अतिथि पत्रकार सह डॉन बॉस्को पब्लिक स्कूल के प्राचार्य बारीक खान को क्लब के सदस्यों ने शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया।मौके पर बारीक खान ने डॉन बॉस्को पब्लिक स्कूल की ओर से मुहर्रम पर्व की खैर मकदम करते हुए खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया। 

 

बारीक खान ने कहा कि मुहर्रम पर्व के खेल में एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज कारनामों का प्रदर्शन किया जाता है,जिसका जज्बा हुसैनी मिल्लत क्लब के नन्हें मुन्हें खिलाड़ियों में दिख रहा है,जो चलकर हाजी जमील रोड़ स्थित क्लब का नाम रोशन करेंगे। 

 

कार्यक्रम का प्रतिनिधित्व करते हुए तौसीफ अहमद ने कहा कि हुसैनी मिल्लत क्लब के छोटे-छोटे बच्चे बर्षों से खेल का अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं।बहुत जल्द बड़े अखाड़े की प्रतियोगिता में अव्वल स्थान लाकर क्लब और मोहल्ले का नाम रोशन करेंगे।

 

मौके पर उपस्थित विशिष्ट अतिथि रिक्कू खान,बबन वकील, मोहम्मद सुल्तान, मोहम्मद अली,बहादुर खान,सोनू खान,बॉबी खान,बिट्टू, आदि का क्लब के खिलाड़ियों ने शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया।

ट्रेंडिंग