उपायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर किया जागरूकता रथ को रवाना

उपायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर किया जागरूकता रथ को रवाना

01 Aug 2024 |  162

 

 प्रतिनिधि,दुमका।झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के व्यापक प्रचार प्रसार करने के उद्देश्य से जिले के उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने बुधवार को समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को रवाना किया।इस जागरूकता रथ के माध्यम से जिला अंतर्गत योजना का प्रचार प्रसार कर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जाएगा।

 

क्या है योजना

 

झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है।राज्य सरकार द्वारा 21-50 वर्ष की महिलाओं को आर्थिक सहायता के रूप में प्रत्येक माह 1000 रुपए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। 

 

किसे मिलेगा लाभ

 

लाभुकों के लिए पात्रता को सरल रखा गया है।आवेदिका झारखण्ड की निवासी हो,उनकी आयु 21 वर्ष से अधिक और 50 वर्ष से कम हो,आवेदिका का आधार लिंक्ड सिंगल (एकल) बैंक खाता हो,जिनका बैंक खाता आधार लिंक्ड नहीं है वे भी योजना का लाभ दिसम्बर 2024 तक उठा सकती हैं, मतदाता पहचान पत्र और आधार कार्ड हो,आवेदिका का परिवार झारखण्ड राज्य के अंत्योदय अन्न योजना (पीला राशन कार्ड), पूर्वविक्ता प्राप्त गृहस्थ कार्ड (गुलाबी राशन कार्ड),केरोसिन ओइल राशन कार्ड (सफेद राशन कार्ड)हरा रंग का पृथक राशन कार्ड धारी हो।

ट्रेंडिंग