गिरजाघर में हड़ताली कर्मचारियों ने सीएम सोरेन के हृदय परिवर्तन के लिए की प्रार्थना
अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर तेरह दिनों से हड़ताल पर डटे हैं समाहरनालय कर्मी
धार्मिक स्थलों पर माथा टेक मनाएंगे राज्य सरकार का हृदय परिवर्तन सप्ताह:ललितेश्वर महतो
सरकारी कार्यालय में कामकाज है पूरी तरह ठप परन्तु सरकार बेखबर:मनीष विश्वकर्मा
ग्रेट वेतन तथा पदनाम में परिवर्तन से कोई समझौता नहीं:कुंती पात्रों
आवाज़ दो हम एक है:अतुल कुमार
पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,चाईबासा।झारखंड राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ (समाहरणालय संवर्ग) जिला इकाई पश्चिमी सिंहभूम में राज्य नेतृत्व के आवाहन पर 13 दिनों से अपनी 9 सूत्री मांग को लेकर प्रखंड,अंचल,अनुमंडल सहित जिला मुख्यालय के सभी कर्मी हड़ताल पर डटे हुए हैं।सभी कर्मियों ने सरकार से नारा के माध्यम से कहा है कि ज़ब तक 9 सूत्री मांग पूरी नहीं होगी हमलोग किसी भी तरह का समझौता नहीं करेंगे।सरकार का हमारी मांगों के प्रति हृदय परिवर्तन हो इसके लिए सभी कर्मियों ने विल्सन डांगा,दिलीप हेमब्रम,सबीना जोजो,मनोज कुंटिया,बेंजामिन बोईपाई के अगुवाई में बड़ी बाजार स्थित लूथरेन चर्च में जाकर यीशु के समक्ष प्रार्थना किया।
संघ के जिला अध्यक्ष ललितेश्वर महतो ने कहा कि 9 सूत्री मांग पूरी होने के लिए विभिन्न धार्मिक स्थलों पर जाकर सरकार के हृदय परिवर्तन के लिए प्रार्थना करेंगे।अगस्त के पहले सप्ताह को हृदय परिवर्तन सप्ताह के रूप में मनाएंगे।वहीं संघ के वरीय साथी मनीष विश्वकर्मा ने कहा कि हमारे सभी मांग जायज है परंतु सरकार इस पर विचार नहीं कर रही है।अन्य राज्यों में लिपिक संवर्ग को सम्मानजनक ग्रेड वेतन तथा पदनाम दिया गया है।
संघ के वरीय उपाध्यक्ष अतुल कुमार ने कहा कि सरकार के अनसुनी रवैया के कारण हम लोग हड़ताल पर बैठे हैं,जिसके कारण सभी सरकारी कार्य पूरी तरह से ठप हो गए परंतु संज्ञान लेने वाला कोई नहीं है।सीधे शब्दों में कहा जाए तो सरकार बेखबर है। हड़ताल के तेरहवें दिन भी कर्मचारियों का मनोबल कम नहीं हुआ है।संघ की महिला वरीय साथी कुंती पात्रों ने कहा कि जब तक ग्रेड वेतन तथा बदनाम में संशोधन नहीं किया जाता है। हम कोई भी समझौता करने को तैयार नहीं है।
इधर हड़ताली कर्मचारियों को अनुसेवी संवर्ग के जिला अध्यक्ष सुबोल कुमार शिट और जिला सचिव हीरालाल दास द्वारा धरना स्थल पर उपस्थित होकर 9 सूत्री मांग का पुरजोर नैतिक समर्थन किया।इस दौरान धरना स्थल पर जिला सचिव मनोज कुमार कुंटिया,अभिमन्यु कुमार,कुंती पात्रो,शुक्रमणि सवैया, सबीना जोजो,विल्सन डांगा,दिलीप कुमार बिरुआ,मनीष विश्वकर्मा,सुनील बड़ाइक,दिलीप हेमब्रम,अतुल कुमार,मयंक कुमार,जगबंधु नायक,देवाशीष डे,शिव महतो,जितेंद्र बोदरा, तपन साहू,कुमार अभिषेक,विनोद मालतो,संजय चौधरी, चंद्रमोहन गोप,विक्रम बानरा,पवन तांती,आइसा रेयाज़, मनीषा गोप,सहित कई प्रखंड अंचल के कर्मी उपस्थित थे।