डीआईजी हजारीबाग के निर्देश पर एसपी रामगढ़ द्वारा अवैध कोयला कारोबारियों पर बड़ी कार्रवाई 

डीआईजी हजारीबाग के निर्देश पर एसपी रामगढ़ द्वारा अवैध कोयला कारोबारियों पर बड़ी कार्रवाई 

31 Aug 2024 |  33

डीआईजी हजारीबाग के निर्देश पर एसपी रामगढ़ द्वारा अवैध कोयला कारोबारियों पर बड़ी कार्रवाई 

 

लकड़ी गेट से सैकड़ों बोरा में लगभग 20 टन अवैध कच्चा कोयला बरामद 

 

प्रतिनिधि,कुजू।डीआईजी हजारीबाग के निर्देश पर गुरुवार की रात एसपी रामगढ़ द्वारा छापामारी अभियान चलाकर कुजू ओपी अंतर्गत लकड़ी गेट से भारी मात्रा में अवैध कच्चा कोयला बरामद किया गया। जानकारी के अनुसार कुजू ओपी क्षेत्र में महीनों से अवैध कोयला का कारोबार जारी था। लकड़ी गेट स्थित एक घर के चार दिवारी के अंदर बोरा में भरकर कोयला रखा गया था। सैकड़ों बोरा में रखा कोयला लगभग 20 टन आंका जा रहा है। जप्त कोयले को शुक्रवार की सुबह सीसीएल सुरक्षा विभाग की देखरेख में कुजू सीसीएल रेलवे साईडींग भेज दिया गया। 

 

अवैध कोयला कारोबारियों द्वारा ट्रैकों पर कोयला लादकर रांची जमशेदपुर सहित डेहरी और बनारस के मंडियों में कोलियरी का साइड पेपर लगाकर भेजा जाता था। इधर समाचार लिखे जाने तक कुजू पुलिस द्वारा अवैध कोयला कारोबारियों के विरुद्ध मामला दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही थी।

ट्रेंडिंग