नुवोको विस्टास ने आधुनिक स्पेस के लिए आर्टिस्ट एलीट कलेक्शन किया लॉन्च

नुवोको विस्टास ने आधुनिक स्पेस के लिए आर्टिस्ट एलीट कलेक्शन किया लॉन्च

31 Jan 2026 |  14

 



रांची।नुवोको विस्टास कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने अपने आर्टिस्ट डेकोरेटिव कंक्रीट पोर्टफोलियो के तहत प्रीमियम नुवोको आर्टिस्ट एलीट कलेक्शन लॉन्च किया है,जिसे आधुनिक निर्माण और लैंडस्केपिंग जरूरतों को ध्यान में रखकर विकसित किया गया है।



 कंपनी के अनुसार यह कलेक्शन कलात्मक डिज़ाइन और तकनीकी सटीकता का संयोजन है,जो आधुनिक निर्माण परियोजनाओं की बढ़ती मांगों को पूरा करता है। इस कलेक्शन में चार समकालीन,उपयोग के लिए तैयार डेकोरेटिव कंक्रीट फिनिश शामिल हैं,जिन्हें खास तौर पर वॉकवे,ड्राइववे, लैंडस्केप एरिया,पोडियम और प्रीमियम आउटडोर और सेमी-आउटडोर स्पेस के लिए डिज़ाइन किया गया है। परिष्कृत टेक्सचर, आधुनिक पैटर्न और प्राकृतिक रंगों की विशेषता वाली यह रेंज बेहतर सौंदर्य के साथ-साथ टिकाऊ और विश्वसनीय प्रदर्शन भी सुनिश्चित करती है। प्रत्येक डिज़ाइन में उच्च गुणवत्ता की फिनिश और सतह की बारीक डिटेलिंग दी गई है,जिससे प्रोजेक्ट्स में एकरूपता बनी रहती है और डिज़ाइनर्स को रचनात्मक लचीलापन मिलता है। 



नुवोको विस्टास के हेड–मार्केटिंग, इनोवेशन एंड सेल्स एक्सीलेंस चिराग शाह ने कहा कि आर्टिस्ट एलीट कलेक्शन कंपनी के डिज़ाइन-आधारित दृष्टिकोण को दर्शाता है और यह डिज़ाइन, मजबूती तथा उपयोग में आसानी का संतुलन पेश करता है, जिससे ग्राहक आत्मविश्वास के साथ विशिष्ट और आकर्षक स्पेस तैयार कर सकते हैं।


ट्रेंडिंग