मेरी राजनीति कमाने के लिए नहीं,बल्कि जनता की सेवा के लिए है:अजहर इस्लाम 

मेरी राजनीति कमाने के लिए नहीं,बल्कि जनता की सेवा के लिए है:अजहर इस्लाम 

31 Jan 2026 |  14

 



पूर्वांचल सूर्य संवाददाता,पाकुड़। सदर प्रखंड के पृथ्वीनगर पंचायत में आयोजित एक जनसभा में पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व एनडीए प्रत्याशी समाजसेवी अजहर इस्लाम पहुंचे।पंचायत के लोगों ने अजहर इस्लाम का भव्य स्वागत किया। 



जनसभा में भारी संख्या ग्रामीण उपस्थित थे।ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं में जोश,उत्साह और अपार स्नेह देखा गया,जिससे यह साफ कर दिया कि अब लोग बदलाव चाहते हैं।जनसभा में जनता ने खुलकर अपनी अपनी समस्याएं रखी और वर्तमान विधायक और मंत्री के कार्यकाल को लेकर भी गंभीर चर्चाएं हुईं। 



स्वागत के पश्चात पूर्व एनडीए प्रत्याशी अजहर इस्लाम ने कहा कि जिस प्रकार जनता ने मेरा स्वागत किया उसके लिए मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।अजहर इस्लाम ने कहा कि आज तक गरीब और आम जनता के लिए ज़मीनी स्तर पर कोई ठोस काम नहीं हुआ है।



अजहर इस्लाम ने जनता के बीच संविधान की बात रखी और बताया कि एक आम नागरिक को संविधान ने क्या-क्या अधिकार दिए हैं।सम्मान के साथ जीने का अधिकार, समानता का अधिकार और न्याय का अधिकार,लेकिन दुख की बात है कि ये अधिकार आज भी गरीब,मज़दूर और वंचित वर्ग तक पूरी तरह नहीं पहुंच पा रहे हैं।अजहर इस्लाम ने साफ कहा कि मैं राजनीति में सत्ता, पद या लाभ के लिए नहीं आया हूं,बल्कि गरीबों की सेवा और उन्हें उनका संवैधानिक हक़ दिलाने के लिए उतरा हूं।



अजहर इस्लाम ने कहा कि अगर आप सभी के प्यार,मोहब्बत और आशीर्वाद से मुझे कभी विधायक बनने का अवसर मिलता है, तो मुझे सरकार से मिलने वाली वेतन,टीए,डीए या किसी भी प्रकार की सरकारी सुविधा का एक भी पैसा मैं अपने लिए खर्च नहीं करूंगा।सरकार से मिलने वाली पूरी राशि मैं हर महीने एक-एक पंचायत में जाकर गरीब और जरूरतमंद लोगों के बीच समाज के लिए समर्पित करूंगा, दान करूंगा।मेरी राजनीति कमाने की नहीं, बल्कि सेवा करने की राजनीति होगी। जनता का पैसा,जनता के लिए जनता का अधिकार,जनता को। उन्होंने ये भी कहा कि आप सभी का प्यार, विश्वास और समर्थन ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है। इसी विश्वास के साथ मैं हमेशा जनता के साथ, जनता के हक़ के लिए खड़ा रहूंगा।


ट्रेंडिंग