पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि हज़ारीबाग़।सड़क सुरक्षा को लेकर जन जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से जिला परिवहन कार्यालय द्वारा शुक्रवार को रन फॉर रोड सेफ्टी कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों की भागीदारी देखने को मिली।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ की शुरुआत की।उपायुक्त ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और सड़क सुरक्षा नियमों के पालन पर जोर दिया।
कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी सदर,जिला भू अर्जन पदाधिकारी,क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण,पुलिस उपाधीक्षक सहित कई प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित रहे।दौड़ में छात्र-छात्राओं,युवाओं,सामाजिक कार्यकर्ताओं,परिवहन विभाग और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
दौड़ के उपरांत सभी प्रतिभागियों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। इस दौरान हेलमेट पहनने,सीट बेल्ट लगाने, ओवरस्पीडिंग से बचने और यातायात नियमों का पालन करने जैसे महत्वपूर्ण संदेश दिए गए।
कार्यक्रम के माध्यम से यह स्पष्ट संदेश दिया गया कि सुरक्षित आज ही सुरक्षित कल की नींव है।प्रशासन ने लोगों से अपील की कि वे सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कर दुर्घटनाओं को कम करने में सहयोग करें।