पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,बरही।समय पर वेतन न मिलने का दर्द एक होमगार्ड जवान अजीत कुमार पांडेय के लिए असहनीय त्रासदी बन गया।मामला बरकट्ठा थाना क्षेत्र का है।होमगार्ड जवान की मां की मौत इलाज के अभाव में हो गई।
होमगार्ड जवान अजीत कुमार पांडेय का कहना है कि उनकी मां आग से गंभीर रूप से झुलस गई थीं,लेकिन आर्थिक तंगी के कारण वे समुचित इलाज नहीं करा सके।अजीत कुमार पांडे वर्तमान में बरकट्ठा प्रखंड के चलकुसा अस्पताल में होमगार्ड के रूप में ड्यूटी पर तैनात हैं।
अजीत कुमार पांडेय ने बताया कि उन्हें लंबे समय से वेतन नहीं मिला था, जिसके कारण परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहा था। इसी वजह से मां को बेहतर इलाज नहीं मिल सका और अंततः उनकी मौत हो गई।उन्होंने कहा कि होमगार्ड जवानों को समय पर वेतन नहीं मिलने से भुखमरी जैसी स्थिति उत्पन्न हो रही है। कई जवान अपने परिवार का पालन-पोषण तक नहीं कर पा रहे हैं।
अजीत कुमार पांडे ने आरोप लगाया कि विधि-व्यवस्था ड्यूटी में लगे होमगार्ड जवानों को तो समय पर भुगतान हो रहा है, लेकिन ट्रांसफर-पोस्टिंग या स्वास्थ्य विभाग में प्रतिनियुक्त होमगार्ड जवानों को समय पर वेतन नहीं मिल रहा। इससे होमगार्ड जवानों में भारी रोष और निराशा व्याप्त है।