सिस्टर मेरी पूनम के नन बनने के 25 वर्ष पूरे होने पर रजत जयंती समारोह का आयोजन किया गया

सिस्टर मेरी पूनम के नन बनने के 25 वर्ष पूरे होने पर रजत जयंती समारोह का आयोजन किया गया

20 Oct 2024 |  26

 

पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,बालूमाथ,लातेहार।प्रखंड के जोगियाडीह स्थित संत जूली मिडिल स्कूल में सिस्टर मेरी पूनम का नॉट्रेडेम धर्मसमाज में 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में रजत जयंती समारोह मनाया गया।समारोह के मुख्य अतिथि डाल्टनगंज कैथोलिक धर्मप्रांत के बिशप थिओडोर मस्कारेन्हास मौजूद रहे।

 

समारोह की शुरूआत बिशप मस्कारेन्हास ने मिस्सा अनुष्ठान से किया और सिस्टर मंजू ने सिस्टर पूनम की संक्षिप्त जीवनी पढ़कर सुनाई।उन्होंने अपने प्रवचन में सिस्टर पूनम के पच्चीस वर्षों के सेवा काल के इतिहास में शिक्षा के क्षेत्र में किए गए अभूतपूर्व कार्यों का स्मरण किया और कहा कि परमेश्वर कुछ चुनिंदे लोगों को सेवा कार्य के लिए बुलाते हैं,जो इस बुलावे को स्वेच्छा से निमंत्रण स्वरूप स्वीकार कारते हैं वे स्वयं को इस कार्य में समर्पित कर देते हैं, वे आजीवन एक धर्मबहन नन (सिस्टर) बनकर ईसा मसीह के प्रेम,शांति और भाईचारा के संदेश को अपने सेवा पूरी मानवता को देते हैं।सिस्टर पूनम के अच्छे स्वास्थ्य और उज्जवल भविष्य के लिए प्रार्थना की गई।सिस्टर पूनम के सम्मान में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।मंच संचालन मुक्ति प्रकाश ने किया। 

 

बताते चलें कि सिस्टर पूनम छत्तीसगढ़ जशपुर जिला के सन्ना तहसील के तोरा गांव की निवासी है।उन्होंने गिरिडीह के तिसरी, टुंडी, पटना, छत्तीसगढ़ के जुरुदांड़, बिहार के बक्सर, चेनारी, पीरू और बालूमाथ के संत जूली सहित विभिन्न स्कूलों में प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल के रूप में कार्य किया।फिलहाल वह संत जूली मिडिल स्कूल बालूमाथ में प्रिंसिपल के पद पर कार्यरत है।

 

मिस्सा अनुष्ठान के दौरान गाए जाने वाले भक्ति गीतों की अगुवाई सिस्टर सुमानी और सिस्टर शांता ने संत जूली छात्रावास की बच्चियों के साथ की गई।इस समारोह में नॉट्रेडेम धर्मसमाज के की डेलिगेशन सुपीरियर सिस्टर मंजूश्री, फादर सिल्वेरियस,फादर ज्ञान,फादर जॉर्ज मोनीपल्ली, प्रदीप पन्ना, फादर सिंदूरिया,सिस्टर मंजू,सिस्टर रंजिता, सिस्टर स्वाति, सिस्टर अलमा, विजया लकड़ा, अनिल कुजूर, माईकल कुजूर, निर्दोष खलखो आदि उपस्थित थे ।

ट्रेंडिंग