जनता देगी साथ तो,मास्टर प्लान के तहत करेंगे कार्य:मुन्ना सिंह
जनता देगी साथ तो,मास्टर प्लान के तहत करेंगे कार्य:मुन्ना सिंह
31 Oct 2024 | 10
पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,हजारीबाग।हजारीबाग सदर विधानसभा इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी मुन्ना सिंह ने बुधवार को दारु प्रखंड के जिनगा,महेशरा,कवालु,गोपालो,रामदेव खरीका,तिलैया,हरली,पेटो,दारू खरीका,बक्शीडीह,बड़वार, चीरूवा,पिपचो,सुल्तानी हरिजन टोला सहित सभी गांव का दौरा कर कांग्रेस पार्टी के समर्थन और अपने पक्ष में मतदान करने का अपील किया।
मुन्ना सिंह ने कहा कि जनता अगर मुझे साथ देती है तो मैं मास्टर प्लान के तहत बिजली व्यवस्था को सुधारूंगा,पानी की व्यवस्था में सुधार लाऊंगा। सड़क शिक्षा सहित कई प्रकार की योजनाओं में सुधार करूंगा। साथ ही साथ महिलाओं, बच्चों और युवकों के लिए सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को भी धरातल पर शत प्रतिशत उतारने का काम करूंगा। मौके पर कैलाशपति देव, मोहम्मद ऐनुल,नंदकिशोर प्रसाद सहित कई अन्य मौजूद थे।