कांग्रेस के बागी प्रत्याशियों ने नामांकन लिया वापस
कांग्रेस के बागी प्रत्याशियों ने नामांकन लिया वापस
31 Oct 2024 | 12
पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,हजारीबाग।कांग्रेस पार्टी के तीन प्रमुख नेता बागी होकर चुनाव मैदान में आने वाले मांडू विधानसभा के प्रत्याशी साजिद अली,बड़कागांव विधानसभा प्रत्याशी महेश साव और बरही विधानसभा प्रत्याशी केदार पासवान ने अपना नाम वापस ले लिया।इन्होंने बताया कि देश और राज्य की स्थिति को देखते हुए केंद्रीय आला कमान एवं झारखंड प्रदेश के प्रभारी एवं वरिष्ठ नेताओं के साथ तालमेल बन जाने के बाद अपना नाम हम लोग वापस लिया।
साजिद अली ने कहा कि मुझे वरीय नेताओं द्वारा कल का भविष्य देखने के लिए विचार विमर्श किया गया,जिससे हम लोग अपना नाम वापस लेते हैं। इसकी बधाई देते हुए कांग्रेस के प्रभारी सचिव बेला प्रसाद,मंसूर आलम,भीम कुमार,विनोद सिंह,विनोद कुमार कुशवाहा,शैलेंद्र यादव,हामिद अंसारी सहित कई अन्य कांग्रेसी नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दिया।
बेला प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस अपने नीति एवं सिद्धांत के नियमों पर चलने वाली पार्टी है और यह पार्टी सभी को मिला कर चलती है। किन्ही को कोई तकलीफ होती है तो इसके लिए भी हम लोग घर में बैठकर बात करते हैं। इसलिए इन नेताओं को हम लोग अपने घर में बुलाकर बैठकर आपस में समझौता किया। सभी ने एक स्वर में कांग्रेस पार्टी को जीतने का आह्वान किया।