चतरा जिला के दोनों विधानसभा क्षेत्र में होम वोटिंग का कार्य हुआ संपन्न
चतरा जिला के दोनों विधानसभा क्षेत्र में होम वोटिंग का कार्य हुआ संपन्न
06 Nov 2024 | 15
पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,चतरा।जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त छात्र के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव को लेकर 85 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्ध मतदाता औल 40% से अधिक दिव्यांग मतदाताओं को भारत निर्वाचन आयोग के प्रावधानों के अनुसार होम वोटिंग कराया गया।
यह कार्यक्रम जिले में विधानसभा चुनाव के निमित चतरा और सिमरिया विधानसभा क्षेत्र में होम वोटिंग सुविधा के तहत शत प्रतिशत दिव्यांग और वृद्ध जन जो मतदान केंद्र तक जाकर मतदान करने में अक्षम थे उन्हें उनके आवासीय परिसर क्षेत्र में मतदान की सुविधा प्रदान कर मतदान कार्य पूरा किया गया।
यह कार्यक्रम अनवरत रूप से सोमवार और मंगलवार को छात्र और सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रखंड क्षेत्र में दो दिनों में पूरा किया गया। होम वोटिंग के लिए प्रति नियुक्त मतदान कर्मियों ने बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता जिन्होंने होम वोटिंग का विकल्प चुना था। उन मतदाताओं के घर जाकर उनका उत्साहवर्धन किया और लोकतंत्र के सजग प्रहरी के रूप में अपने मत का प्रयोग करने के लिए उन सभी मतदाताओं को धन्यवाद दिया। मतदान की प्रक्रिया पूरी होने पर दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं के परिजनों ने हर्ष व्यक्त किया।