इंडिया गठबंधन प्रत्याशी हफीजुल हसन ने मधूपुर प्रखंड के जगदीशपुर एवं तिलैया विशनपुर में जनसंपर्क अभियान चलाया
इंडिया गठबंधन प्रत्याशी हफीजुल हसन ने मधूपुर प्रखंड के जगदीशपुर एवं तिलैया विशनपुर में जनसंपर्क अभियान चलाया
09 Nov 2024 | 30
प्रतिनिधि,मधुपुर। मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के मंत्री सह मधुपुर से महागठबंधन झामुमो प्रत्याशी हफीजुल हसन अंसारी ने शुक्रवार को मधुपुर प्रखंड के जगदीशपुर और तिलैया बिशनपुर में जनसंपर्क अभियान चलाया।
हफीजुल हसन अंसारी ने कहा कि गांव-गांव में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में मैंने विकास के अनेकों योजनाओं को दिया। हेमंत सरकार में चलायी जा रही योजनाओं से सभी लोग खुश है। आगामी 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव में झामुमो की जीत सुनिश्चित करने को लेकर क्रमांक संख्या 3नंबर पर तीर धनुष छाप पर बटन दबाकर भारी मतों से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी हफीजुल हसन को विजय बनाए।