सांसद पर मुकदमे को लेकर आंदोलन की चेतावनी
सांसद पर मुकदमे को लेकर आंदोलन की चेतावनी
16 Jan 2025 | 4
पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,गिरीडीह।आजसू गिरिडीह जिला प्रधान सचिव छक्कन महतो ने बुधवार को प्रेस बयान जारी कर कहा कि बीते दिनों बाघमारा के खरखरी में आउटसोर्सिंग कम्पनी के अन्याय के विरुद्ध गिरिडीह सांसद सीपी चौधरी ने विधि सम्मत तरीके से कार्य करने के लिए कागजी प्रक्रिया एवं वैधानिक प्रावधान को अनुपालन करने को कहा गया था,लेकिन आउटसोर्सिंग कम्पनी के माफियाओं द्वारा गुंडागर्दी करके गरीब रैयतों की जमीन को लूटा जा रहा था। इसके खिलाफ स्थानीय सांसद द्वारा आवाज उठाने पर माफियाओं द्वारा गरीब स्थानीय रैयत के साथ मारपीट,बमबारी और गोलीबारी की गई।
छक्कन महतो ने कहा कि इतना तक कि आजसू के बाघमारा आवासीय कार्यालय को जला दिया जाता है और सांसद के नाम पर झूठा मुकदमा करने का प्रयास किया जा रहा है।इस सरकार में जब पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी की सुरक्षा की कैसे उम्मीद की जा सकती है।झारखंड सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है।अगर गलत तत्वों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई नहीं करेगी तो आजसू पार्टी सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन जारी रखेगी।