इटखोरी प्रखंड में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया सरस्वती पूजा
इटखोरी प्रखंड में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया सरस्वती पूजा
04 Feb 2025 | 10
पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,इटखोरी (चतरा)। पूरे प्रखंड क्षेत्र में सरस्वती पूजा का उत्साह छाया रहा।प्रखंड मुख्यालय से लेकर पंचायतों के विभिन्न गांवों में विद्यार्थियों और श्रद्धालुओं ने सरस्वती पूजा का आयोजन किया।
बता दें कि बसंत पंचमी का यह महापर्व वाणी की अधिष्ठात्री देवी सरस्वती को समर्पित है।सामाजिक संगठनों,विद्यार्थियों और शिक्षण संस्थाओं में प्रमुखता के साथ सरस्वती पूजा का आयोजन किया जाता है।बसंत पंचमी के इस पावन मौके पर प्रखंड मुख्यालय से लेकर प्रखंड के सुदूरवर्ती ग्रामीण अंचलों तक सरस्वती पूजा का उत्साह देखने को मिला।प्रखंड मुख्यालय के सभी शैक्षिक संस्थानों में सरस्वती पूजा का पर्व हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया।भद्रकाली महाविद्यालय इटखोरी, द विजन पब्लिक स्कूल,गिरवर धारी लाल उच्च विद्यालय,केवीएस प्लस टू हाई स्कूल,बालिका उच्च विद्यालय इटखोरी,मध्य विद्यालय इटखोरी,ज्ञान सरोवर विद्यालय, इटखोरी चौक,साईं इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल समेत प्रखंड के सभी शिक्षण संस्थानों में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई।