चौपारण के प्रादेशिक वन क्षेत्र में अफीम की खेती के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई,10 एकड़ में फैली अफीम की फसल की गई नष्ट
अफीम की खेती के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी रहेगी:पंकज कुमार वनपाल
पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,चौपारण(हजारीबाग)।मंगलवार को चौपारण क्षेत्र अंतर्गत अस्नाचुवां के अम्बादाह जंगल में वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जंगल में लगे अवैध अफीम की फसल को नष्ट किया।इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रादेशिक वन के प्रभारी वनपाल पंकज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर इतनी बड़ी कार्रवाई की गई।आगे भी इस तरह की कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने यह भी बताया कि जो लोग इस धंधे में जुड़े हुए है उन लोगों को चिन्हित कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।
अस्नाचुवां में नष्ट की गई फसल
चौपारण के अस्नाचुवां जंगल के अम्बादाह क्षेत्र में फैली हुई, लगभग 10 एकड़ में लगी अवैध पोस्ते की फसल को नष्ट कर दिया गया। फसल नष्ट करने के बाद पंकज कुमार ने बताया कि इस अवैध खेती में संलिप्त कुछ बड़े बाबुओं का नाम भी बहुत जल्द आना निश्चित है।
वन विभाग का सख्त रुख
वन विभाग ने इस अवैध खेती को लेकर सख्त रुख अपनाया है। इस अभियान में प्रादेशिक वन क्षेत्र चौपारण के सभी वनकर्मी और दैनिक कर्मी शामिल रहे। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस कार्रवाई के दौरान पूरी सतर्कता बरती गई, ताकि किसी भी प्रकार का विरोध होने की स्थिति में तत्काल उचित कदम उठाए जा सकें।
अभियुक्तों पर होगी कानूनी कार्रवाई
वन विभाग के अनुसार अवैध अफीम की खेती में संलिप्त अभियुक्तों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है।वन विभाग के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि जो भी लोग वन भूमि पर अवैध रूप से खेती कर रहे हैं, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
वन विभाग की इस सख्त कार्रवाई से अवैध पोस्ते की खेती करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। स्थानीय लोग भी इस अभियान का समर्थन कर रहे हैं और उम्मीद जता रहे हैं कि इस तरह की कार्रवाई से जंगलों की सुरक्षा और अवैध खेती पर रोक लगेगी।
इस मौके पर प्रभारी वनपाल पंकज कुमार,वंनरक्षी अजीत कुमार गंझु,कृष्ण प्रसाद मेहता,गृह रक्षक उमेश कुमार अशोक कुमार शाही और दैनिक कर्मचारी शामिल थे।