संथालपरगना के चार कॉलेजों से एनसीटीई द्वारा बीएड की मान्यता रद्द करने को लेकर शिक्षा मंत्री से पाकुड़ विधायक ने की मुलाकात 

संथालपरगना के चार कॉलेजों से एनसीटीई द्वारा बीएड की मान्यता रद्द करने को लेकर शिक्षा मंत्री से पाकुड़ विधायक ने की मुलाकात 

12 Mar 2025 |  9

 

पूर्वांचल सूर्य संवाददाता,पाकुड़।संथाल परगना के चार कॉलेजों को एनसीटीई द्वारा बीएड मान्यता वापस लेने के निर्णय को लेकर पाकुड़ विधायक निसात आलम ने मंगलवार को शिक्षा मंत्री से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा। 

 

ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि संथाल परगना अंतर्गत सिद्धो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका के अधीन संचालित चार अंगीभूत कॉलेज साहिबगंज कॉलेज,गोड्डा कॉलेज, केकेएम कॉलेज पाकुड़ और एसपी कॉलेज दुमका में बीएड की मान्यता एनसीटीई के द्वारा वापस लिया गया है।

 

 विधायक निशात आलम ने शिक्षा मंत्री और हेमंत सोरेन सरकार से कहा कि इस विषय को लेकर ठोस कदम उठाया जाए,अन्यथा इन कॉलेजों में अध्यनरत छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा। साथ ही साथ छात्र-छात्राओं के समक्ष काफी कठिनाइयां उत्पन्न होंगी।

ट्रेंडिंग