उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक

उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक

12 Mar 2025 |  6

 

पूर्वांचल सूर्य संवाददाता,पाकुड़।रविन्द्र भवन टाउन हॉल में उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला खनन टास्क फोर्स की मासिक बैठक हई।अवैध खनन,परिवहन और भंडारण की रोकथाम को लेकर टास्क फोर्स की टीम को अभियान चलाकर छापेमारी करते हुए संलिप्त लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कर रोकथाम करना सुनिश्चित करने का उपायुक्त ने निर्देश दिया।

 

 बैठक में उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने अवैध खनन की गतिविधियों की समीक्षा करते हुए खनन माफियाओं पर नकेल कसने और प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

 

समीक्षा के क्रम में जिला अंतर्गत कोयला और बालू के अवैध खनन,परिवहन और भंडारण,जांच,रॉयल्टी संग्रहण की समीक्षा की गयी। साथ ही प्रदूषण विभाग को सीटीओ में दिये गये शर्तों का पालन सुनिश्चित करने के लिए जांच करने का निर्देश दिया। 

 

एसपी ने कहा कि अवैध खनन,परिवहन और भंडारण की रोकथाम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। अवैध खनन,  परिवहन और भंडारण में संलिप्त व्यक्तियों पर अर्थ दंड लगायें और उनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।

ट्रेंडिंग