राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु बीआईटी मेसरा के प्लेटिनम जुबली के जश्न में होंगी मुख्य अतिथि
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु बीआईटी मेसरा के प्लेटिनम जुबली के जश्न में होंगी मुख्य अतिथि
05 Feb 2025 | 6
रांची।राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु 15 फरवरी को बीआईटी मेसरा में आयोजित प्लेटिनम जुबली के जश्न में मुख्य अतिथि होंगी।संस्थान अकादमिक उत्कृष्टता,अनुसंधान और तकनीकी इनोवेशन के 70 वर्षों का जश्न मना रहा है।इस ऐतिहासिक आयोजन में गणमान्य दिग्गज,नीति निर्माता, अकादमिक दिग्गज और संस्थान के एल्युमनाई भी शामिल होंगे,जो आज दुनिया भर में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं।जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम के दौरान बीआईटी मेसरा के भावी दृष्टिकोण पर रोशनी डालते हुए कई घोषणाएं की जाएंगी।
गौरतलब है कि वर्ष 1955 में स्थापित उद्योगपति बीएम बिरला,बीआईटी मेसरा तकनीकी शिक्षा में अग्रणी रहे हैं, संस्थान ने वैज्ञानिकों,उद्यमियों और उद्योग जगत के लीडर्स को विकसित करने में मुख्य भूमिका निभाई है।एरोस्पेस, इनफोर्मेशन टेक्नोलॉजी और हेल्थकेयर में उत्कृष्ट योगदान के साथ संस्थान ने भारत की प्रगति में उल्लेखनीय योगदान दिया है।प्लेटिनम जुबली का जश्न तकनीकी शिक्षा में इनोवेशन और उत्कृष्टता में बीआईटी मेसरा की समृद्ध धरोहर की पुष्टि करता है।