देवचंदा मोड़ पर दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने की श्रीदस स्कूल के प्राचार्य ने की पहल

देवचंदा मोड़ पर दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने की श्रीदस स्कूल के प्राचार्य ने की पहल

06 Feb 2025 |  33

देवचंदा मोड़ पर दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने की श्रीदस स्कूल के प्राचार्य ने की पहल

 

एनएचएआई ने स्थल का निरीक्षण किया,समाधान का दिया आश्वासन

 

पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,बरही।देवचंदा मोड़ के आसपास लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए श्रीदस इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य रोहित सिंह राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और संबंधित अधिकारियों से संपर्क किया। रोहित सिंह ने इलाके में स्ट्रीट लाइट लगाने,सर्विस रोड, बैरिकेडिंग,स्पीड ब्रेकर,स्कूल साइन बोर्ड आदि और अन्य आवश्यक सुधार कार्यों की मांग करते हुए एनएचएआई को मेल भेजा और अधिकारियों से औपचारिक मुलाकात करके इस समस्या की गंभीरता से अवगत कराया। 

 

प्राचार्य रोहित सिंह की पहल पर एनएचएआई ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बुधवार को देवचंदा मोड़ का स्थलीय निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने दुर्घटनाओं के प्रमुख कारणों की जांच की और जल्द से जल्द आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया। 

 

रोहित सिंह ने बताया कि स्कूल परिवार सहित स्थानीय निवासियों और स्कूली बच्चों के अभिभावक भी इस समस्या से चिंतित थे,क्योंकि देवचंदा मोड़ में यातायात अव्यवस्था के कारण दुर्घटनाएं बढ़ रही थीं। तेज रफ्तार वाहनों की चपेट में कई लोगों की जान चली भी गई और घायल भी हो चुके थे। 

 

प्राचार्य रोहित सिंह ने कहा कि वे इस मामले की प्रगति पर नजर बनाए रखेंगे और आवश्यकतानुसार आगे भी अधिकारियों से संवाद करते रहेंगे, ताकि इस समस्या का स्थायी समाधान निकल सके। 

 

मौके पर श्रीदस इंटरनेशनल स्कूल के उप प्राचार्य विकास कुमार, उदय शंकर यादव, अमरजीत पांडेय आदि उपस्थित रहे।

ट्रेंडिंग