विधायक द्वारा कॉलेज के शिक्षकों की नियुक्ति को ले डीईओ से जांच का अनुरोध
पीएन कॉलेज में शिक्षा की गुणवता एवं पारदर्शिता के लिए गंभीर चिंता का विषय:जयराम महतो
पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,गिरीडीह।गिरीडीह जिले में डुमरी अनुमंडल क्षेत्र के पीएन कॉलेज इसरी बाजार में छात्र छात्राओं को शिक्षा प्रदान कर रहे शिक्षकों की नियुक्ति पर लोगों द्वारा उठे सवाल पर डुमरी विधायक ने पहल की है। मामले को लेकर क्षेत्र के डुमरी विधायक ने मिली कई शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखा।
डुमरी विधायक जयराम महतो ने डीईओ को पत्र प्रेषित कर पारसनाथ इंटर महाविद्यालय इसरी बाजार गिरिडीह में शिक्षक प्रतिनिधि के चुनाव में दिये गये मतदाता सूची में शामिल शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया,विज्ञापन तिथि,नियुक्ति तिथि,योगदान तिथि, वास्तविक उपस्थिति एवं शैक्षणिक योग्यता की जांच के लिए आग्रह किया है।
विधायक जयराम महतो ने पत्र में लिखा कि पीएन इंटर कॉलेज इसरी बाजार में 10 फरवरी को शिक्षक प्रतिनिधि का चुनाव होना तय हुआ था।चुनाव हेतु दिए गये मतदाता सूची में शामिल शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया,नियुक्ति हेतु दिए गये विज्ञापन,नियुक्ति तिथि,योगदान तिथि,वास्तविक उपस्थिति एवं शैक्षणिक योग्यता के संबंध में विभिन्न प्रकार की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। इन शिकायतों में अनियमितताओं की आशंका व्यक्त की गई है, जो शिक्षा की गुणवता एवं पारदर्शिता के लिए गंभीर चिंता का विषय है। इस वजह से उनके आदेश पर शिक्षक प्रतिनिधि का चुनाव अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया था।लिखा है कि डीईओ के नेतृत्व में विधायक प्रतिनिधि व शासी निकाय में जैक प्रतिनिधि को शामिल करते हुए एक निष्पक्ष जांच समिति का गठन किया जाए।
विधायक जयराम महतो ने आगे लिखा कि कृपया सुनिश्चित करें कि जांच की संपूर्ण प्रक्रिया में डीईओ की,विधायक प्रतिनिधि और जैक प्रतिनिधि की उपस्थिति अनिवार्य रूप से हो। ताकि जांच प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता बनी रहे। साथ ही यदि जांच में कोई अनियमितता पाई जाती है तो संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।