फेयर माइन कार्बन प्राइवेट लिमिटेड राजहरा नार्थ कोल माइंस का उद्घाटन रविवार को

फेयर माइन कार्बन प्राइवेट लिमिटेड राजहरा नार्थ कोल माइंस का उद्घाटन रविवार को

16 Feb 2025 |  34

फेयर माइन कार्बन प्राइवेट लिमिटेड राजहरा नार्थ कोल माइंस का उद्घाटन रविवार को

 

राज्य वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर व पलामू सांसद बीडी राम संयुक्त रूप से करेंगे उद्घाटन 

 

पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,मेदिनीनगर(पलामू )।पलामू जिले के लिए एक अच्छी खबर है।केन्द्र सरकार द्वारा फेयर माइन कार्बन प्राइवेट लिमिटेड को आवंटित कोल ब्लॉक राजहरा नार्थ कोल माइंस का उद्घाटन रविवार को होगा।इसकी जानकारी डाइरेक्टर राजीव कुमार सिंह ने शनिवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। 

 

राजीव कुमार सिंह ने बताया कि माइंस का उद्घाटन राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर व पलामू सांसद बीडी राम करेंगे। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा कंपनी को आवंटित कोल ब्लाॅक अपने नियत समय से दस माह पूर्व ही शुरू होने जा रहा है जो पलामू सहित राज्य के विकास के लिए शुभ संकेत है। इस कोल ब्लॉक से सरकार को लगभग एक सौ करोड़ राजस्व मिलने के साथ ही स्थानीय स्तर पर हजारों लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर मिलेगा। 

 

राजीव कुमार सिंह ने बताया कि माइंस चालू कराने में जिला प्रशासन के साथ-साथ स्थानीय लोगों से भरपूर सहयोग मिला।

 

इस मौके पर डायरेक्टर राजीव शेखर,डीजीएम यशवंत कुमार, अशोक मिश्रा,विजय कांत झा,आनंद कुमार,समाज सेवी राजकिशोर सिंह,सतीश कुमार यादव के अलावा क्षेत्र के कई गणमान्य व्यिक्त उपस्थित थे।

ट्रेंडिंग