महाराष्ट्र में काम का झांसा देकर मजदूरों के ले गए कर्नाटक,10 के बंधक होने का आरोप

महाराष्ट्र में काम का झांसा देकर मजदूरों के ले गए कर्नाटक,10 के बंधक होने का आरोप

19 Jan 2026 |  16

 



पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,बरही।बरही प्रखंड के 10 मजदूरों को कर्नाटक के लोकापुर में बंधक बनाकर रखे जाने का मामला सामने आया है।आरोप है कि मजदूरों को महाराष्ट्र में काम दिलाने का झांसा देकर कर्नाटक ले जाया गया,जहां पिछले डेढ़ महीने से उनसे गन्ना कटाई का काम कराया जा रहा है, लेकिन अब तक एक भी रुपए की मजदूरी नहीं दी गई है। मजदूरों को केवल भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है और वहां से जाने से रोका जा रहा है।



बंधक बने मजदूरों में बरही थाना क्षेत्र के बाराटांड़ निवासी पुरज रविदास,अजीत राम,संतोष राम,अनिल राम और सकलदेव राम,बरहीडीह निवासी कृष्णा साहू,कुंडवा गांव के किरण भुइयां,मंटू भुइयां,सचिन भुइयां और सनी भुइयां शामिल हैं। 



फंसे मजदूर पुरज रविदास ने बताया कि बरही के पड़ीरमा गांव निवासी चेतलाल तुरी और हजारीबाग के श्रीकांत मंडल ने प्रति मजदूर 30 हजार रुपए मजदूरी व अलग से खर्च देने का आश्वासन देकर काम पर भेजा था। मजदूरों को रांची रेलवे स्टेशन से जबलपुर ले जाया गया,जहां से उन्हें कर्नाटक पहुंचा दिया गया।



मजदूरों का आरोप है कि वहां राहुल राठौर नाम के व्यक्ति के माध्यम से एक मालिक के यहां काम पर लगाया गया, जो ठेकेदार द्वारा लिए गए चार लाख रुपए की वापसी तक मजदूरों को छोड़ने से इनकार कर रहा है। इधर परिजनों ने बरही थाना में आवेदन देकर मजदूरों की सुरक्षित वापसी की मांग की है।



थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि ठेकेदार से बातचीत की गई है और एक सप्ताह के भीतर सभी मजदूरों को सुरक्षित वापस लाने का आश्वासन मिला है। वहीं मजदूरों ने झारखंड सरकार से भी शीघ्र हस्तक्षेप की अपील की है।


ट्रेंडिंग