हमर अधिकार मंच की बैठक आयोजित,समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट काम करने के लिए विजय पाठक, डॉ.अजीत कुमार और अरुणाभा कर को दिया उत्कृष्ट सेवा सम्मान

हमर अधिकार मंच की बैठक आयोजित,समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट काम करने के लिए विजय पाठक, डॉ.अजीत कुमार और अरुणाभा कर को दिया उत्कृष्ट सेवा सम्मान

19 Jan 2026 |  20

हमर अधिकार मंच की बैठक आयोजित,समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट काम करने के लिए विजय पाठक, डॉ.अजीत कुमार और अरुणाभा कर को दिया उत्कृष्ट सेवा सम्मान



सिविल राइट्स की जागरूकता है हमारा मूल उद्देश्य:दीपेश निराला



पूर्वांचल सूर्य संवाददाता,रांची।हमर अधिकार मंच की एक राज्यव्यापी बैठक अध्यक्ष दीपेश निराला की अध्यक्षता में रांची प्रेस क्लब में आयोजित हुई। बैठक में झारखंड के 12 जिलों से आए सदस्यों ने भाग लिया।इस अवसर पर समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए विजय पाठक संस्थापक, रोटी बैंक रांची,जो रिम्स में जरूरतमंदों को 365 दिन निःशुल्क भोजन करवा रहे हैं और डॉक्टर अजीत कुमार, लेजर एंड लेप्रोस्कॉपी सर्जन,सदर अस्पताल रांची को उनके द्वारा कोरोना में किए गए विशेष कार्य और सरकारी स्तर पर लेप्रोस्कॉपी सर्जरी के क्षेत्र में विशेष कार्य करने के लिए और अरुणाभा कर, एक्टिविस्ट जमशेदपुर को मनरेगा,आरटीआई, परमानेंट लोक अदालत और उद्यमिता के क्षेत्र में विशेष कार्य करने के लिए उत्कृष्ट सेवा सम्मान देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण कर और राष्ट्रगान के साथ हुई। 



अध्यक्ष दीपेश निराला ने अपने संबोधन में कहा कि 15 जून 2025 को 19 जिलों से सूचना का अधिकार कार्यशाला में आए दर्जनों एक्टिविस्टों की मांग पर हमर अधिकार मंच का गठन किया गया है,जो मानव के सिविल राइट्स की जागरूकता पर काम कर रही है और विभिन्न तरह के अधिकारों जैसे सूचना का अधिकार,सेवा का अधिकार, महिलाओं का अधिकार,बच्चों का अधिकार,मानवाधिकार, भोजन का अधिकार,उपभोक्ता का अधिकार जैसे विभिन्न अधिकारों पर यह संस्था काम करेगी। उन्होंने कहा कि अब तक विभिन्न जिलों से सदस्य बने सभी सदस्यों को उनका सदस्यता प्रमाण-पत्र,परिचय प्रमाण-पत्र और पदाधिकारी के रूप में उनका मनोनयन-पत्र दिया गया।



कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपाध्यक्ष रेणुका तिवारी,राजकुमार, प्रदीप राणा,प्रिय ब्रत प्रसाद,पवन कुमार केसरी,नवल किशोर लाल,संतोष मृदुला,मीना कुमारी,महासचिव उमाशंकर सिंह, सचिव चंद्रदेव बरनवाल चंदु,शाहिद आलम,ओम प्रकाश उपाध्याय,दिलबीर सिंह,शकील अख्तर,अनूप श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष विनोद जैन बेगवानी,संयुक्त सचिव मनीष बक्शी, दिलीप कुमार,आशीष जायसवाल,दीनबंधु कुमार,बिरेंद्र नगड़ूवार,कार्यकारिणी सदस्य सुजीत कुमार पांडेय,अश्वनी कुमार,शेखर कुमार,नीरज कुमार,गीता एक्का,रविंद्र मेहता, उषा कुमारी,कामिल टोपनो,दिनेश कुमार राय,सूरज कुमार सिन्हा,मनोज सिंह,राधा देवी,प्रदीप कुमार,दिनेश कुमार ठाकुर,खुशबू देवी,अखिल कुमार,सहित अनिकेत कुमार, बैजनाथ महतो,अनिल कुमार,स्वप्ना,शुभाशीष चटर्जी,अमनुर भेंगरा,अरूप राय,विकास निरंजन,नीतू कुमारी,सुनील महतो, पिया बर्मन,रीतलाल मंडल,जय नारायण महतो,संजय कुमार सिंह,सूरज महतो,रिजवान कमर,किशोर कुमार,गीता कुजूर, मोहन प्रसाद वर्मा, झारखंड के विभिन्न जिलों से आए सदस्यों ने भाग लिया।


ट्रेंडिंग