कांग्रेस की जवाहर घाट में सम्मान समारोह सह वनभोज
कांग्रेस की जवाहर घाट में सम्मान समारोह सह वनभोज
19 Jan 2026 | 5
पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,बरही।बरही युवा कांग्रेस की ओर से जवाहर घाट में सम्मान समारोह सह वनभोज कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष मंजीत यादव ने की और संचालन युवा नेता यमुना यादव ने किया।
इस मौके पर कांग्रेस और सहयोगी संगठनों के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।कार्यक्रम में नव निर्वाचित युवा प्रदेश महासचिव मनोहर यादव, विधानसभा अध्यक्ष मंजीत यादव सहित अन्य पदाधिकारियों को अंगवस्त्र व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।
नेताओं ने युवाओं को संगठन की रीढ़ बताते हुए बूथ स्तर तक कांग्रेस को मजबूत करने का संकल्प लिया।वक्ताओं ने महंगाई,बेरोजगारी,शिक्षा,किसान और सामाजिक न्याय के मुद्दों पर संघर्ष तेज करने की बात कही। सम्मान समारोह के बाद वनभोज कार्यक्रम हुआ,जिसमें कार्यकर्ताओं ने आपसी सौहार्द के साथ भाग लिया। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।