साहिबगंज रेलखंड में छ: घंटे का ट्रैफिक और पॉवर ब्लॉक आज,कई ट्रेनें की गई रद्द
साहिबगंज रेलखंड में छ: घंटे का ट्रैफिक और पॉवर ब्लॉक आज,कई ट्रेनें की गई रद्द
16 Feb 2025 | 36
पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,साहिबगंज।मालदा रेल मंडल अंतर्गत साहिबगंज-बरहरवा और साहिबगंज-भागलपुर रेल खंड में 16 फरवरी रविवार को छः घंटे का ट्रैफिक और पॉवर ब्लॉक लिया गया है।
साहिबगंज रेलवे स्टेशन के स्टेशन मैनेजर राजहंस पाठक ने बताया कि घोघा और लैलख ममलखा स्टेशनों के बीच लेवल क्रॉसिंग फाटक संख्या आठ और करणपुरातो और महाराजपुर स्टेशनों के बीच लेवल क्रॉसिंग फाटक संख्या 52 के बदले सब वे के निर्माण के लिए रविवार 16 फरवरी को साहिबगंज-भागलपुर और साहिबगंज-बरहरवा रेल खंड में छः घंटे का ट्रैफिक और पॉवर ब्लॉक लिया गया है।
राजहंस पाठक ने बताया कि ट्रेन संख्या 73420 भागलपुर-साहिबगंज पैसेंजर ट्रेन और ट्रेन संख्या 53411/53412 बरहरवा-साहिबगंज पैसेंजर ट्रेन रद्द रहेगी। वहीं, ट्रेन संख्या 53416/53415 जमालपुर–साहिबगंज–जमालपुर पैसेंजर ट्रेन 16 फरवरी को कहलगांव स्टेशन से शॉर्ट टर्मिनेट रहेंगी। जबकि ट्रेन संख्या 53403 रामपुरहाट–गया पैसेंजर ट्रेन को रामपुरहाट स्टेशन से चार घंटे पुनर्निर्धारित किया जाएगा। ट्रेन संख्या 53022 साहिबगंज–अजीमगंज पैसेंजर ट्रेन साहिबगंज स्टेशन से शाम 4:30 बजे खुलेगी।