उपायुक्त की अध्यक्षता में गर्मी को लेकर पेयजल व स्वच्छता विभाग की हुई समीक्षात्मक बैठक
जलापूर्ति योजनाओं के तहत खराब चापानलों और जलमीनारों को दुरुस्त करने का निर्देश
पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,गढ़वा।उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में गर्मी को लेकर पेयजल और स्वच्छता विभाग की शनिवार को समीक्षात्मक बैठक हुई।बैठक में मुख्य रूप से गर्मी मौसम के मद्देनज़र संभावित पेयजल संकट से निपटने को लेकर विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई और आवश्यक निर्देश दिए गये।
सर्वप्रथम पेयजल और स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता,सहायक अभियंता और कनीय अभियंता,जिला समन्वयक,सोशल मोबलाइजर और संबंधित पदाधिकारियों और कर्मियों को जिले के सभी प्रखंडों में गर्मी के मौसम को देखते हुए चापाकलों,जलमिनारों और पेयजल के अन्य स्रोतों की समुचित व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर उपायुक्त शेखर जमुआर द्वारा निर्देशित किया गया।
बैठक के दौरान सभी प्रखंडों के लिए एक-एक अदद चापकाल के मरम्मती के लिए वाहन संचालित करने का निर्देश दिया गया।जिला स्तर पर कंट्रोल रूम का अधिष्ठापन करने का निर्देश दिया गया और कंट्रोल रूम में प्राप्त शिकायतों के निष्पादन समय पर करने के लिए जिला स्तर पर वरीय पदाधिकारी नियुक्त करने की बात कही गई। साथ ही सभी निर्माणाधीन एसवीएस,एसवीएस क्लस्टर और एमवीएस योजनाओं का निर्माण कार्य समय पर पूर्ण कराने के लिए निर्देशित किया गया।जिन क्षेत्रों में रनिंग वाटर में समस्याएं आ रही है, वहां पेयजल की समुचित व्यवस्था और अन्य विकल्प तलाशने की बात कही गई।
उपायुक्त शेखर जमुआर ने प्राथमिकता के आधार पर ऐसे क्षेत्रों में पानी टैंकर समेत अन्य वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया। वैसे क्षेत्र जहां पर जलस्तर नीचे चला गया है उन क्षेत्रों में भी पानी टैंकर जैसी व्यवस्था करने को कहा गया ताकि आमजनों को पेयजल की समस्या का सामना न करना पड़े।
बैठक में कार्यपालक अभियंता,पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल अजय कुमार सिंह, सभी सहायक अभियंता,सभी कनीय अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल, गढ़वा समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।