अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने कार्मिक,प्रशासनिक सुधार और राजभाषा विभाग के सचिव को लिखा पत्र

अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने कार्मिक,प्रशासनिक सुधार और राजभाषा विभाग के सचिव को लिखा पत्र

29 Jan 2026 |  24

अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने कार्मिक,प्रशासनिक सुधार और राजभाषा विभाग के सचिव को लिखा पत्र



शब-ए-बरात के अवसर पर 3 फरवरी को अवकाश किया जाए घोषित:हिदायतुल्लाह खान



रांची।झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान ने कार्मिक,प्रशासनिक सुधार और राजभाषा विभाग के सचिव को एक पत्र लिखा है।पत्र के माध्यम से हिदायतुल्लाह ने अनुरोध किया है कि 3 फ़रवरी को शब-ए-बरात के अवसर पर सरकारी अवकाश घोषित किया जाए।



हिदायतुल्लाह खान ने कहा है कि शब-ए-बरात मुसलमानों का अत्यंत महत्वपूर्ण और पवित्र पर्व है।यह एक बड़ा धार्मिक अवसर है,जिसमें लोग विशेष इबादत करते हैं।किंतु इस वर्ष झारखंड में इस अवसर पर अवकाश की घोषणा नहीं की गई है,जबकि अन्य राज्यों में अवकाश घोषित है। पूर्व में भी इस अवसर पर झारखंड में सरकारी अवकाश हुआ करता था, लेकिन इस बार प्रशासनिक लापरवाही के कारण अवकाश घोषित नहीं किया गया।



हिदायतुल्लाह खान ने सचिव का ध्यान इस ओर भी आकृष्ट कराया कि कई स्कूलों और कॉलेजों में उसी दिन परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। इन शिक्षण संस्थानों में बड़ी संख्या में मुस्लिम छात्र अध्ययनरत हैं,जिससे उन्हें अपने धार्मिक पर्व को मनाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।



अंत में हिदायतुल्लाह खान ने कार्मिक,प्रशासनिक सुधार और राजभाषा विभाग,सरकार के सचिव से पुनः आग्रह किया है कि 3 फ़रवरी को शब-ए-बरात के अवसर पर सरकारी अवकाश घोषित किया जाए।


ट्रेंडिंग